India Daily Webstory

कौन है आर्यन खान की डेब्यू सीरीज में लीड एक्ट्रेस सहर बांबा


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/08/17 13:29:23 IST
Sahher_Bambba_(2)

शाहरुख खान ने बढ़ाया उत्साह

    शनिवार को शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर 'बाड्स ऑफ बॉलीवुड' के पहले लुक की घोषणा कर फैंस को उत्साहित किया.

India Daily
Sahher_Bambba_(8)

सहर बांबा

    सीरीज के टीजर में सहर बांबा और लक्ष्य के चेहरों ने सबका ध्यान खींचा. सहर, जो 2019 में 'पल पल दिल के पास' से डेब्यू कर चुकी हैं, इस सीरीज में लीड एक्ट्रेस हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Sahher_Bambba_(1)

सहर बांबा का सफर

    हिमाचल प्रदेश की रहने वाली सहर बांबा ने 'द एम्पायर' और 'दिल बेकरार' जैसे ओटीटी शोज में सहायक भूमिकाएं निभाई हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Sahher_Bambba_(7)

सीरीज में दमदार कलाकार

    'बाड्स ऑफ बॉलीवुड' में बॉबी देओल, मोना सिंह, मनोज पाहवा, राघव जुयाल, अन्या सिंह, विजयंत कोहली और गौतमी कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Sahher_Bambba_(10)

आर्यन खान

    इस सीरीज को आर्यन खान ने बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान के साथ मिलकर लिखा और निर्देशित किया है.

India Daily
Credit: Instagram
Sahher_Bambba_(11)

रेड चिलीज एंटरटेनमेंट

    'बाड्स ऑफ बॉलीवुड' का निर्माण शाहरुख और गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट्स ने किया है.

India Daily
Credit: Instagram
Sahher_Bambba_(12)

रिलीज तारीख का इंतजार

    हालांकि सीरीज की आधिकारिक रिलीज तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन इसका प्रीव्यू 20 अगस्त, 2025 को रिलीज होगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

India Daily
Credit: Instagram
More Stories