
प्रड्यूसर के घर का पंखा बेच अक्षय कुमार ने वसूली थी फीस
Srishti Srivastava
2023/07/09 16:48:46 IST

साल में 4-5 फिल्म
अक्षय अब भले ही एक साल में 4 से 5 फिल्में कर रहे हो लेकिन एक वक्त पर एक फिल्म के लिए भी मशक्कत करना पड़ती थी.

अक्षय का स्ट्रगल
अक्षय का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है. यही कारण है कि उनके लिए फिल्म मिलने से भी ज्यादा मुश्किल था फीस के पैसे निकलवाना.

बहानेबाज अक्षय
जब फिल्म करने के बाद भी अक्षय को फीस नहीं मिलती थी, तब वह उसे अपने तरीके से निकलवाते थे. वह कभी बिमारी का तो कभी किराए का बहाना भी किया करते थे.

प्रड्यूसर ने रोके पैसे
लेकिन एक ऐसा प्रड्यूसर था, जिसके आगे अक्षय का एक भी बहाना काम नहीं आया और उसने एक्टर के 75000 रूपये रोक लिए थे.

नुकसान नहीं झेला
अक्षय कुमार के लिए तब एक-एक पैसे बहुत मायने रखते थे. वह 75000 का नुकसान नहीं झेल सकते थे.

घर पहुंच गए
खिलाड़ी कुमार ने तब दिमाग लगाया और सीधा प्रड्यूसर के घर पर पहुंच गए. उन्हें अपने दरवाजे पर देख प्रड्यूसर यह सोचकर डर गया कि वह कोई हंगामा करने आए हैं.

सामान ले गए
अक्षय कुमार, प्रड्यूसर के घर के अंदर गए और लिविंग रूम में पड़ा बड़ा- सा म्यूजिक सिस्टम, पैनासोनिक रिकॉर्डर और पंखा हाथ में उठा लिया.

बेच दिया सारा सामान
सारा सामान लेकर अक्षय चुपचाप घर से बाहर चले गए और प्रड्यूसर कुछ बोल भी नहीं सका. अक्षय ने बाद में सारा सामान बेच दिया और 18000 रूपये वसूल लिए.