India Daily Webstory

प्रड्यूसर के घर का पंखा बेच अक्षय कुमार ने वसूली थी फीस


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/09 16:48:46 IST

साल में 4-5 फिल्म

    अक्षय अब भले ही एक साल में 4 से 5 फिल्में कर रहे हो लेकिन एक वक्त पर एक फिल्म के लिए भी मशक्कत करना पड़ती थी.

India Daily

अक्षय का स्ट्रगल

    अक्षय का कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं रहा है. यही कारण है कि उनके लिए फिल्म मिलने से भी ज्यादा मुश्किल था फीस के पैसे निकलवाना.

India Daily

बहानेबाज अक्षय

    जब फिल्म करने के बाद भी अक्षय को फीस नहीं मिलती थी, तब वह उसे अपने तरीके से निकलवाते थे. वह कभी बिमारी का तो कभी किराए का बहाना भी किया करते थे.

India Daily

प्रड्यूसर ने रोके पैसे

    लेकिन एक ऐसा प्रड्यूसर था, जिसके आगे अक्षय का एक भी बहाना काम नहीं आया और उसने एक्टर के 75000 रूपये रोक लिए थे.

India Daily

नुकसान नहीं झेला

    अक्षय कुमार के लिए तब एक-एक पैसे बहुत मायने रखते थे. वह 75000 का नुकसान नहीं झेल सकते थे.

India Daily

घर पहुंच गए

    खिलाड़ी कुमार ने तब दिमाग लगाया और सीधा प्रड्यूसर के घर पर पहुंच गए. उन्हें अपने दरवाजे पर देख प्रड्यूसर यह सोचकर डर गया कि वह कोई हंगामा करने आए हैं.

India Daily

सामान ले गए

    अक्षय कुमार, प्रड्यूसर के घर के अंदर गए और लिविंग रूम में पड़ा बड़ा- सा म्यूजिक सिस्टम, पैनासोनिक रिकॉर्डर और पंखा हाथ में उठा लिया.

India Daily

बेच दिया सारा सामान

    सारा सामान लेकर अक्षय चुपचाप घर से बाहर चले गए और प्रड्यूसर कुछ बोल भी नहीं सका. अक्षय ने बाद में सारा सामान बेच दिया और 18000 रूपये वसूल लिए.

India Daily
More Stories