India Daily Webstory

कौन है अपूर्वा मुखीजा का Ex-Boyfriend? वायरल गाने ने मचाई खलबली


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/08/20 09:51:40 IST
Utsav_Dahiya_(7)

फिर सुर्खियों में अपूर्वा मुखीजा

    इंटरनेट सनसनी अपूर्वा मुखीजा एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार उनके पूर्व प्रेमी उत्सव दहिया के गाने 'क्यूट लिटिल रेड फ्लैग' के कारण, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया.

India Daily
Credit: Social Media
Utsav_Dahiya_(1)

उत्सव दहिया

    उत्सव दहिया, एक कंटेंट क्रिएटर और मॉर्गन स्टेनली में एसोसिएट, ने अपने इंस्टाग्राम पर 88.3K फॉलोअर्स के साथ यह गाना रिलीज किया, जो रातोंरात वायरल हो गया.

India Daily
Credit: Instagram
Utsav_Dahiya

अपूर्वा पर निशाना?

    'क्यूट लिटिल रेड फ्लैग' के बोल और कैप्शन अपूर्वा के स्टोरीटाइम वीडियो की ओर इशारा करते प्रतीत होते हैं, जिसने फैंस के बीच उनके ब्रेकअप की कहानी को लेकर अटकलें बढ़ा दीं.

India Daily
Credit: Social Media
Utsav_Dahiya_(3)

उत्सव का तीखा कैप्शन

    उत्सव ने गाने के साथ लिखा, "बकवास फैलाने वालों के लिए रसीदें तैयार हैं," जिसे फैंस ने अपूर्वा की कथित "झूठी कहानियों" पर कटाक्ष माना.

India Daily
Credit: Instagram
Utsav_Dahiya_(9)

अपूर्वा का रिएक्शन

    अपूर्वा ने सीधा जवाब देने के बजाय इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, 'मैं बस हंसना बंद नहीं कर सकती,' जिसने विवाद को और हवा दी.

India Daily
Credit: Instagram
Utsav_Dahiya_(5)

उत्सव का प्रोफेशनल बैकग्राउंड

    चंडीगढ़ की पीईसी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग करने वाले उत्सव 2019 से मॉर्गन स्टेनली में काम कर रहे हैं और वर्तमान में सिडनी में तैनात हैं.

India Daily
Credit: Instagram
Utsav_Dahiya_(6)

गाने की पॉपुलैरिटी का राज

    'क्यूट लिटिल रेड फ्लैग' के आकर्षक हुक और तीखे बोलों ने इसे इंस्टाग्राम पर वायरल बना दिया, खासकर अपूर्वा के फैंस के बीच.

India Daily
Credit: Instagram
Utsav_Dahiya_(4)

ब्रेकअप की कहानी

    उत्सव ने दावा किया कि अपूर्वा ने उन्हें 'घटिया' कहकर बदनाम किया, जबकि उनकी टीम ने उत्सव को 'कोई नहीं' कहकर खारिज कर दिया.

India Daily
Credit: Instagram
Utsav_Dahiya_(2)

सोशल मीडिया पर बहस

    यह गाना और उसका कैप्शन प्रशंसकों को दो खेमों में बांट रहा है—कुछ उत्सव का समर्थन कर रहे हैं, तो कुछ अपूर्वा के पक्ष में.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories