'धुरंधर' का FA9LA नहीं, ये अरेबिक सॉन्ग बॉलीवुड में उड़ा चुके गर्दा
Antima Pal
2025/12/12 18:37:28 IST
'FA9LA' गाने ने उड़ाया गर्दा
फिल्म 'धुरंधर' का गाना 'FA9LA' सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
Credit: xहर तरफ अक्षय खन्ना के डांस के चर्चे
बहरीनी रैपर फ्लिपराची का ये अरेबिक ट्रैप नंबर, जो अक्षये के गैंगस्टर रेहमान डकैत के एंट्री सीन में बजता है.
Credit: xकहो न कहो
बॉलीवुड में अरेबिक म्यूजिक का जादू नया नहीं है. फिल्म 'मर्डर' का कहो न कहो सॉन्ग अब तक का सबसे बेहतरीन अरेबिक सॉन्ग है
Credit: xजमाल कुडू
2023 में आए इस गीत ने इंडस्ट्री में धूम मचा दी थी और सोशल मीडिया पर ये गाना जमकर ट्रेंड भी हुआ था.
Credit: xदिल चीज तुझे दे दी
अक्षय कुमार की फिल्म एयरलिफ्ट में दिल चीज तुझे दे दी गाने में अरेबिक संगीत को काफी पसंद किया गया था.
Credit: xया अली
फिल्म गैंगस्टर का गाना या अली बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया था। ये गाना आज भी लोगों को जुबानी याद है.
Credit: xमाशाल्लाह
फिल्म 'एक था टाइगर' के गाने माशाल्लाह में भी अरेबिक शब्द इस्तेमाल किए गए हैं.
Credit: x