बॉलीवुड ही नहीं साल 2025 में ये फिल्में बनी टॉलीवुड की टॉप ग्रॉसर


Babli Rautela
2025/12/13 10:49:14 IST

दे कॉल हिम OG

    पावर स्टार पवन कल्याण की यह एक्शन फिल्म तेलुगु सिनेमा में हिट साबित हुई. 240 करोड़ के बजट पर बनी फिल्म ने लगभग 300 करोड़ की कमाई की और फैंस का दिल जीत लिया.

Credit: Social Media

गेम चेंजर

    राम चरण स्टारर यह पॉलिटिकल ड्रामा उम्मीदों पर पूरी तरह खरी नहीं उतरी. 300 करोड़ के भारी बजट के कारण फिल्म सिर्फ 196 करोड़ ही कमा पाई, लेकिन फिर भी लिस्ट में जगह बनाई.

Credit: Social Media

संक्रांथिकी वस्तुनाम

    वेंकटेश की फैमिली एंटरटेनर ने साल की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया. 50 करोड़ बजट वाली फिल्म ने 259 करोड़ कमाकर सुपर हिट साबित हुई.

Credit: Social Media

लोकाह चैप्टर 1

    कल्याणी प्रियदर्शन अभिनीत यह फिल्म मलयालम इंडस्ट्री की बड़ी सफलता रही. शानदार रिव्यूज और स्टोरी के दम पर 40 करोड़ बजट वाली फिल्म ने 300 करोड़ का बिजनेस किया.

Credit: Social Media

गुड बैड अग्ली

    अजित कुमार स्टारर यह तमिल फिल्म साल की बड़ी सफलताओं में शुमार रही. 180 करोड़ बजट पर बनी इसने 249 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया.

Credit: Social Media

थुडारम

    मोहनलाल की यह मलयालम फिल्म दमदार कंटेंट के लिए जानी गई. 50 करोड़ के बजट में बनी इसने 235 करोड़ की कमाई कर इंडस्ट्री में नया रिकॉर्ड बनाया.

Credit: Social Media

L2: एम्पुरान

    मोहनलाल और पृथ्वीराज स्टारर यह सीक्वल मलयालम की सबसे इंतजार वाली फिल्म थी. 150 करोड़ बजट में बनी इसने 268 करोड़ का कलेक्शन कर हिट का तमगा हासिल किया.

Credit: Social Media

महावतार नरसिम्हा

    यह एनिमेटेड फिल्म साल की सरप्राइज पैकेज साबित हुई. कम बजट में बनी इस मिथोलॉजिकल स्टोरी ने 325 करोड़ से अधिक की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया.

Credit: Social Media

कूली

    लोकेश कनगराज के निर्देशन में रजनीकांत स्टारर यह एक्शन थ्रिलर तमिल सिनेमा की सबसे बड़ी हिट रही. बड़े बजट वाली इस फिल्म ने 500 करोड़ से ज्यादा का ग्लोबल कलेक्शन किया.

Credit: Social Media

कांतारा चैप्टर 1

    ऋषभ शेट्टी की निर्देशित और अभिनीत यह आध्यात्मिक एक्शन फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी. 130 करोड़ के बजट पर बनी इस फिल्म ने विश्वभर में 850 करोड़ से अधिक की कमाई की.

Credit: Social Media
More Stories