India Daily Webstory

ब्लॉकबस्टर हैं अजय देवगन की ये कॉमेडी फिल्में, हंसाते-हंसाते छापे करोड़ों


Antima Pal
Antima Pal
2025/08/01 16:17:07 IST
ajay_devgan_(8)

'सन ऑफ सरदार 2' खूब लगा रही हंसी का तड़का

    'सन ऑफ सरदार 2' रिलीज हो चुकी है और दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है.

India Daily
Credit: social media
ajay_devgan_(7)

दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म

    यह फिल्म 2012 की हिट कॉमेडी 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है.

India Daily
Credit: social media
ajay_devgan_(4)

'बोल बच्चन'

    अजय देवगन की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'बोल बच्चन' ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में खास जगह रखती है.

India Daily
Credit: social media
ajay_devgan_(3)

हंसी, गलतफहमियों का शानदार कॉम्बिनेशन

    रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हंसी, गलतफहमियों और मजेदार किरदारों का शानदार कॉम्बिनेशन है.

India Daily
Credit: social media
ajay_devgan_(2)

'गोलमाल अगेन'

    अजय देवगन ने 'गोलमाल अगेन' से भी बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल मचाया था.

India Daily
Credit: social media
ajay_devgan_(1)

वर्ल्डवाइड कलेक्शन था बेहतरीन

    इस फिल्म ने इंडिया में 205.69 करोड़ कमाए थे और फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 308.62 करोड़ था.

India Daily
Credit: social media
ajay_devgan_(5)

ऑल द बेस्ट: फन बिगिन्स

    रोहित शेट्टी की इस फिल्म में अजय देवगन ने संजय दत्त, फरदीन खान और बिपाशा बसु के साथ मिलकर हंसी का तूफान ला दिया था.

India Daily
Credit: social media
ajay_devgan_(9)

टोटल धमाल

    'धमाल' सीरीज की तीसरी फिल्म 'टोटल धमाल' में अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी की जोड़ी ने खूब धमाल मचाया है.

India Daily
Credit: social media
ajay_devgan_(10)

दर्शकों को हंसाते-हंसाते कर दिया था लोटपोट

    खजाने की तलाश में इनके कारनामों ने दर्शकों को हंसाते-हंसाते लोटपोट कर दिया था.

India Daily
Credit: social media
More Stories