वीकेंड का वार में सलमान खान ने उड़ाई इन कंटेस्टेंट की धज्जियां
Babli Rautela
2025/08/31 12:14:08 IST
अमाल मलिक पर सलमान का निशाना
सलमान खान 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में अमाल मलिक को उनकी हरकतों के लिए जमकर लताड़ा.
Credit: Social Mediaतान्या मित्तल
तान्या मित्तल की घर में तकरार बढ़ाने वाली हरकतों पर सलमान खान की नजर है. उन्होंने तान्या को उनकी रणनीति के लिए आड़े हाथों लिया.
Credit: Social Mediaप्रणित मोरे
प्रणित मोरे ने एक इवेंट में सलमान पर जोक्स बनाए, जिसका खामियाजा अब उन्हें भुगतना पड़ा.
Credit: Social Mediaगौरव खन्ना
गौरव खन्ना की गेम सलमान को प्रभावित नहीं कर पाई. वह गौरव को सलाह देते दिखे की शो में सही दोस्त और दुश्मन पहचानें.
Credit: Social Mediaआवेज दरबार
आवेज दरबार शो में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. सलमान ने उन्हें घर में एक्टिव होने की सलाह दी है.
Credit: Social Mediaनगमा मिराजकर
नगमा मिराजकर भी सलमान के रडार पर हैं. सलमान ने उन्हें और आवेज को 'गायब' बताते हुए फटकार लगाई.
Credit: Social Media'बागी 4' की धमाकेदार एंट्री
वीकेंड का वार में 'बागी 4' की स्टार कास्ट शो में धमाल मचाने आई. साथ ही घरवालों को फिल्म का ट्रेलर भी दिखाया.
Credit: Social Mediaसलमान का सख्त रवैया
सलमान इस बार कंटेस्टेंट्स की हर गलती पर नजर रखे हुए हैं. उनका सख्त अंदाज शो में तहलका मचाया.
Credit: Social Media