राजकुमार राव की वो फिल्में जिसने थिएटर में उड़ाया था गर्दा
Babli Rautela
2025/08/31 10:07:18 IST
शाहिद
2012 की थ्रिलर-ड्रामा फिल्म शाहिद में राजकुमार राव ने अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीता. यह उनके करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक है.
Credit: Pinterestक्वीन
क्वीन में कंगना रनौत के साथ राजकुमार राव का सहायक किरदार दर्शकों को खूब पसंद आया. उनकी सूक्ष्म अभिनय शैली ने किरदार को जीवंत कर दिया.
Credit: Pinterestन्यूटन
2017 की फिल्म न्यूटन में राजकुमार ने एक ईमानदार क्लर्क की भूमिका निभाई. भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर न चली, लेकिन उनकी एक्टिंग को खूब सराहना मिली.
Credit: Pinterestस्त्री
हॉरर-कॉमेडी स्त्री में राजकुमार राव की मासूम और मजेदार एक्टिंग ने दर्शकों को हंसाया और डराया. उनका किरदार आज भी लोगों के जेहन में है.
Credit: Pinterestशादी में जरूर आना
शादी में जरूर आना में राजकुमार ने इमोशनल और गहराई भरे किरदार को बखूबी निभाया. धोखे और प्यार की कहानी में उनकी एक्टिंग लाजवाब थी.
Credit: Pinterestश्रीकांत
बायोपिक श्रीकांत में राजकुमार राव ने दृष्टिबाधित उद्यमी श्रीकांत बोला की प्रेरक कहानी को जीवंत किया. यह उनके करियर का एक और मील का पत्थर है.
Credit: Pinterestमालिक
2025 में रिलीज हुई मालिक में राजकुमार ने एक दमदार और हिंसक किरदार निभाया. भले ही फिल्म को ज्यादा सफलता न मिली, लेकिन उनकी एक्टिंग ने ध्यान खींचा.
Credit: Pinterestबरेली की बर्फी
बरेली की बर्फी में राजकुमार राव ने एक छोटे शहर के लड़के का किरदार बड़ी खूबी से निभाया. उनकी कॉमिक टाइमिंग और रोमांटिक अंदाज ने दर्शकों को बांधे रखा.
Credit: Pinterest