एक्टिंग से पहले ये काम करती थीं श्वेता तिवारी
मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी
टीवी और फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी भले ही आज लग्जरी लाइफ जीती है लेकिन एक समय था जब एक्ट्रेस पैसों की मोहताज थीं.
Credit: insta/shweta.tiwari
काफी मेहनत की
अदाकारा ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है तब जाकर इस लाइफ को हासिल कर पाईं है.
Credit: insta/shweta.tiwari
टीवी में काम
इन्होंने टीवी में काम करके अपना नाम कमाया है और लोगों के दिल में जगह बनाई हैं.
Credit: insta/shweta.tiwari
रियलिटी शो
श्वेता तिवारी 'बिग बॉस' जैसे रियलिटी शो में भाग ले चुकीं है, साथ ही इन्होंने खेल की दुनिया में भी अपना परचम लहराया.
Credit: insta/shweta.tiwari
12 साल की उम्र में काम
श्वेता तिवारी ने 12 साल की उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया, जिसमें एक्ट्रेस को 500 रुपये मिलते थे.
Credit: insta/shweta.tiwari
ट्रैवलिंग एजेंसी में काम
एक्ट्रेस ने ट्रैवलिंग एजेंसी में काम करना शुरू कर दिया था और इसी से अभिनेत्री अपनी पॉकेट मनी निकालती थीं.
Credit: insta/shweta.tiwari
नाटकों में भाग
श्वेता बचपन से ही नाटकों में भाग लेती थी जिस कारण एकता कपूर की नजर इन पर पड़ी और इन्होंने इन्हें साइन कर लिया.
Credit: insta/shweta.tiwari
सीरियल कलीरें
श्वेता ने कलीरें सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की. इस धारावाहिक के दौरान श्वेता काफी छोटी थी.
Credit: insta/shweta.tiwari
'कसौटी जिंदगी की
इन सब के बाद श्वेता ने 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा बन पहचाई पाई. इन्हें आज भी इस नाम से पुकारा जाता हैं.
Credit: insta/shweta.tiwari
View More Web Stories