OTT पर गलती से भी मिस न करें Birthday Girl की ये धांसू फिल्में


Babli Rautela
2025/09/07 11:19:47 IST

अंधाधुन:

    आयुष्मान खुराना के साथ राधिका की जोड़ी वाली यह क्राइम थ्रिलर फिल्म, जिसमें वह सोफी के किरदार में हैं, अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.

Credit: Pinterest

घोल

    2018 की नेटफ्लिक्स हॉरर सीरीज 'घोल' में राधिका एक साहसी सैन्य अधिकारी निदा रहीम के रूप में दर्शकों को रोमांचित करती हैं.

Credit: Pinterest

मोनिका, ओ माई डार्लिंग

    इस नेटफ्लिक्स क्राइम थ्रिलर में राधिका ने एसीपी वी नायडू की भूमिका से दर्शकों का दिल जीता.

Credit: Pinterest

सिस्टर मिडनाइट

    कॉमेडी और फंतासी का मिश्रण, यह फिल्म उमा की अनोखी यात्रा को दर्शाती है. इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखें.

Credit: Pinterest

रात अकेली है

    नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध इस फिल्म में राधिका, राधा के किरदार में एक रहस्यमयी महिला की भूमिका निभाती हैं.

Credit: Social Media

फोबिया

    एगोराफोबिया से जूझती एक कलाकार की कहानी, यह फिल्म इरोस नाउ और जी5 पर उपलब्ध है.

Credit: Pinterest

लस्ट स्टोरीज

    2018 की इस नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी में राधिका एक शिक्षिका के किरदार में भावनाओं को जीवंत करती हैं.

Credit: Pinterest

राधिका का जादू

    राधिका आप्टे की ये फिल्में और सीरीज उनकी अभिनय क्षमता का प्रमाण हैं, जो हर किरदार को जीवंत बनाती हैं.

Credit: Pinterest
More Stories