अरे मोरी मईया! शाहरुख की 'जवान' ने तोड़ डाले ये 10 रिकॉर्ड्स


बम्पर ओपनिंग

    'जवान' ने पहले ही दिन 75 करोड़ की बम्पर ओपनिंग के साथ हाईएस्ट ओपनर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Credit: insta/iamsrk

एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई

    शाहरुख की इस फिल्म ने हाईएस्ट सिंगल डे कलेक्शन का रिकॉर्ड भी ब्रेक कर दिया है. फिल्म ने तीसरे दिन सिर्फ हिंदी भाषा में 68 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.

Credit: insta/iamsrk

पहले संडे का रिकॉर्ड

    'जवान' ने चौथे दिन 80 करोड़ बटोरे थे, जो हाईएस्ट सिंगल कलेक्शन ही था. इसके अलावा पहले संडे सबसे ज्यादा कमाई कर इसने रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया.

Credit: insta/iamsrk

पहले दिन 100 करोड़

    पहले ही दिन ग्लोबल लेवल पर 100 करोड़ का आकड़ा पार करने का 'जवान' के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड है

Credit: insta/iamsrk

3 दिन का कलेक्शन

    शाहरुख की फिल्म ने 3 दिनों में कुल 384 करोड़ से भी ज्यादा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

Credit: insta/iamsrk

4 दिन में 500 करोड़

    महज 4 दिनों में 500 करोड़ कमाने वाली 'जवान' इकलौती फिल्म बनी है.

Credit: insta/iamsrk

गदर 2 को दिया धोबी पछाड़

    शाहरुख की फिल्म 'जवान' ने कलेक्शन के मामले में 'गदर 2', 'पठान', KGF 2 समेत 8 फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Credit: insta/iamsrk

US बॉक्स ऑफिस

    'जवान' ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर 1.3 मिलियन डॉलर की धुआंधार ओपनिंग की थी. इसके अलावा फिल्म ने जर्मनी में 84 लाख की कमाई की है.

Credit: insta/iamsrk

धमाकेदार एडवांस बुकिंग

    'जवान' ने अपनी एडवांस बुकिंग में ही बवाल मचा दिया था. इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 44 करोड़ बटोर लिए थे.

Credit: insta/iamsrk

View More Web Stories