
सेक्रेटरी फरजाना संग लिव-इन रिलेशनशिप में हैं रेखा!
Srishti Srivastava
2023/07/22 13:31:41 IST

रेखा की चर्चा
करियर के शुरुआती दिनों से ही एक्ट्रेस अपने काम से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं.

अमिताभ संग रिश्ता
रेखा और अमिताभ बच्चन की लव लाइफ तो मानों लोगों की जुबां पर रहती हैं.

रेखा की बायोग्राफी
लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस की बायोग्राफी 'रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी' में एक चौंकानेवाला खुलासा किया गया.

सेक्रेटरी संग रिश्ता
इस किताब में बताया गया कि रेखा अपनी सेक्रेटरी फरजाना संग लिव इन रिलेशनशिप में हैं.

रेखा का बेडरूम
किताब में आगे यह दावा किया गया कि फरजाना के अलावा किसी को भी रेखा के बेडरूम में आने की इजाजत नहीं है.

नहीं मिलती एंट्री
रेखा के घर में काम करने वाले और दोस्तों को भी उनके बेडरूम में एंट्री नहीं मिलती है.

नहीं जी सकतीं
इसमें आगे लिखा है कि फरजाना रेखा की कंसल्टेंट, दोस्त, सपोर्टर हैं और रेखा उनके बिना जी नहीं सकती हैं.

सुसाइ़ड की वजह
इस किताब में यह भी लिखा है कि फरजाना की वजह से ही रेखा के दिगवंत पति मुकेश अग्रवाल ने सुसाइड कर लिया था.