India Daily Webstory

नहीं होगी एंटरटेनमेंट की कमी, OTT पर दस्तक देंगी ये फिल्में और सीरीज


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/14 09:35:28 IST
OTT_releases_of_the_week

स्पेशल ऑप्स 2 का धमाका

    के के मेनन की 'स्पेशल ऑप्स 2' देरी के बाद आखिरकार 18 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है. हिम्मत सिंह के किरदार में के के मेनन फिर से धमाल मचाएंगे.

India Daily
Credit: Social Media
OTT_releases_of_the_week_(1)

कुबेर की ओटीटी एंट्री

    धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की 'कुबेर' अब सिनेमाघरों के बाद 18 जुलाई से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी, जो दर्शकों को एक अलग कहानी का अनुभव देगी.

India Daily
Credit: Social Media
OTT_releases_of_the_week_(2)

भूतनी का डरावना रोमांच

    संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर फिल्म 'भूतनी' 18 जुलाई से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी, जो डर और रहस्य का मिश्रण पेश करेगी.

India Daily
Credit: Social Media
OTT_releases_of_the_week_(3)

कोरियाई थ्रिलर का जलवा

    कोरियाई थ्रिलर 'द वॉल टू वॉल' भी 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जो सस्पेंस प्रेमियों के लिए खास होगी.

India Daily
Credit: Social Media
OTT_releases_of_the_week_(4)

अनटाइटल्ड

    अनटाइटल्ड, 15 जुलाई 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

India Daily
Credit: Social Media
OTT_releases_of_the_week_(5)

कैटलॉग

    कैटलॉग, 17 जुलाई 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.

India Daily
Credit: Social Media
OTT_releases_of_the_week_(7)

सिनेमाघरों में नया रंग

    इस हफ्ते सिनेमाघरों में 'सैय्यारा' के साथ अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी दर्शकों को लुभाने आ रही है. साथ ही, सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' और अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' भी दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं.

India Daily
Credit: Social Media
OTT_releases_of_the_week_(8)

स्टार स्ट्रेंज न्यू वर्ल्ड सीजन 3

    साइंस-फिक्शन फैंस के लिए 'स्टार स्ट्रेंज न्यू वर्ल्ड' का तीसरा सीजन जियो हॉटस्टार पर इस हफ्ते स्ट्रीम होगा.

India Daily
Credit: Social Media
OTT_releases_of_the_week_(9)

भैरवम् का एक्शन डोज

    ZEE5 पर एक्शन और एडवेंचर से भरपूर 'भैरवम्' इस हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories