के के मेनन की 'स्पेशल ऑप्स 2' देरी के बाद आखिरकार 18 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर रिलीज़ हो रही है. हिम्मत सिंह के किरदार में के के मेनन फिर से धमाल मचाएंगे.
Credit: Social Media
कुबेर की ओटीटी एंट्री
धनुष, रश्मिका मंदाना और नागार्जुन की 'कुबेर' अब सिनेमाघरों के बाद 18 जुलाई से प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी, जो दर्शकों को एक अलग कहानी का अनुभव देगी.
Credit: Social Media
भूतनी का डरावना रोमांच
संजय दत्त और मौनी रॉय की हॉरर फिल्म 'भूतनी' 18 जुलाई से ZEE5 पर स्ट्रीम होगी, जो डर और रहस्य का मिश्रण पेश करेगी.
Credit: Social Media
कोरियाई थ्रिलर का जलवा
कोरियाई थ्रिलर 'द वॉल टू वॉल' भी 18 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, जो सस्पेंस प्रेमियों के लिए खास होगी.
Credit: Social Media
अनटाइटल्ड
अनटाइटल्ड, 15 जुलाई 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
Credit: Social Media
कैटलॉग
कैटलॉग, 17 जुलाई 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
Credit: Social Media
सिनेमाघरों में नया रंग
इस हफ्ते सिनेमाघरों में 'सैय्यारा' के साथ अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी दर्शकों को लुभाने आ रही है. साथ ही, सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' और अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' भी दर्शकों का ध्यान खींच रही हैं.
Credit: Social Media
स्टार स्ट्रेंज न्यू वर्ल्ड सीजन 3
साइंस-फिक्शन फैंस के लिए 'स्टार स्ट्रेंज न्यू वर्ल्ड' का तीसरा सीजन जियो हॉटस्टार पर इस हफ्ते स्ट्रीम होगा.
Credit: Social Media
भैरवम् का एक्शन डोज
ZEE5 पर एक्शन और एडवेंचर से भरपूर 'भैरवम्' इस हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है.