'किस करते हुए मैं बंदर की तरह...' निया शर्मा ने ये क्या कह दिया
टीवी एक्ट्रेस
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी दिलकश तस्वीर और बोल्ड अदाओं के लिए काफी ज्यादा मशहूर हैं.
Credit: insta/niasharma90
वर्सेटाइल परफॉर्मेंस
निया शर्मा ने टीवी की दुनिया में वर्सेटाइल परफॉर्मेंस के लिए भी खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है.
Credit: insta/niasharma90
इंटीमेट सीन
हाल ही में निया शर्मा ने एक इंटरव्यू में ऑन-स्क्रीन इंटीमेट सीन को लेकर बात की.
Credit: insta/niasharma90
निया का इंटरव्यू
निया ने इस इंटरव्यू में कहा कि इंटीमेट सीन्स एक एक्टर के लिए हमेशा मकैनिकल होते हैं.
Credit: insta/niasharma90
निया की किस
32 साल की निया ने बताया कि जब भी वो पर्दे पर स्मूच करती हैं तो उनकी लिपस्टिक फैल जाती है.
Credit: insta/niasharma90
चिंपैंजी की तरह..
निया ने कहा, 'मैं किसिंग सीन के बाद एक बंदर या चिंपैंजी की तरह दिखती हूं,'
Credit: insta/niasharma90
स्क्रीन प्रेजेंस
निया ने इसी के साथ स्ट्रगलिंग एक्टर्स को यह सलाह दी कि वो स्क्रीन पर कैसे दिख रहे हैं इसका ध्यान रखें.
Credit: insta/niasharma90
निया के शोज
काम की बात करें तो निया को 'एक हजारों में मेरी बहना है' और 'जमाई राजा' जैसे टीवी शोज के लिए जाना जाता है.
Credit: insta/niasharma90
रियलिटी शोज
इसके अलावा निया 'खतरों के खिलाड़ी', 'बिग बॉस ओटीटी' और 'झलक दिखला जा' जैसे रियलिटी शोज में नजर आ चुकी हैं.
Credit: insta/niasharma90
View More Web Stories