जागरण में भजन गाकर शुरू किया था नेहा कक्कड़ ने सिंगिंग का सफर


नेहा कक्कड़

    नेहा कक्कड़ जो कि बॉलीवुड की शानादार सिंगर है. आज की डेट में हर हिट गाने नेहा कक्कड़ की झोली में ही आते है.

Credit: insta/nehakakkar

अच्छी गायिका

    सिंगर काफी अच्छी गायिका के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी है. अपने हर म्यूजिक वीडियो में नेहा बेहतरीन डांस करती है.

Credit: insta/nehakakkar

एक रुतबा है

    नेहा कक्कड़ का आज एक रुतबा है और इनकी तरह हर कोई बनना चाहता है.

Credit: insta/nehakakkar

कड़ी मेहनत की

    लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस मुकाम तक आने के लिए नेहा ने कड़ी मेहनत की है.

Credit: insta/nehakakkar

जागरण में गाना गाया

    नेहा पहले जागरण में गाना गाया करती थी और इसके बाद धीरे-धीरे इन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा.

Credit: insta/nehakakkar

खाने के पैसे भी नहीं थे

    एक समय था जब नेहा कक्कड़ के पास खाने के पैसे भी नहीं थे और इनकी मां ने अपने जेवर बेचकर खाना खरीदा था.

Credit: insta/nehakakkar

करोड़ों की मालकिन

    आज सिंगर नेहा करोड़ों की मालकिन है और वह महंगी सिगर्स में से एक है.

Credit: insta/nehakakkar

    सिंगर ने रोहन प्रीत सिंह से शादी की है दोनों की जोड़ी फैंस को काफी पसंद है.

Credit: insta/nehakakkar

फैन फॉलोइंग

    नेहा की फैन फॉलोइंग बच्चों में देखने को मिलती है और इनके गाने को भी हर कोई काफी पसंद करता है.

Credit: insta/nehakakkar

View More Web Stories