India Daily Webstory

कोटा श्रीनिवास कीअंतिम विदाई में पहुंचे ये मशहूर स्टार्स


Babli Rautela
Babli Rautela
2025/07/13 16:10:23 IST
Kota_Srinivasa_Rao_dies_(4)

कोटा श्रीनिवास राव का निधन

    तेलुगु एक्टर और पूर्व विधायक कोटा श्रीनिवास राव का 83 वर्ष की आयु में हैदराबाद में निधन हो गया.

India Daily
Credit: Social Media
Kota_Srinivasa_Rao_dies_(9)

अंतिम संस्कार में सितारों का जमावड़ा

    रविवार को उनके हैदराबाद स्थित आवास पर अंतिम संस्कार में चिरंजीवी, पवन कल्याण, प्रकाश राज और वेंकटेश सहित कई हस्तियों ने श्रद्धांजलि दी.

India Daily
Credit: Social Media
Kota_Srinivasa_Rao_dies_(1)

चिरंजीवी की भावपूर्ण श्रद्धांजलि

    चिरंजीवी ने राव के पार्थिव शरीर पर लाल गुलाब की माला चढ़ाई और उनके साथ 'प्रणाम खरीदु' से शुरू हुई साझा यात्रा को याद किया.

India Daily
Credit: Social Media
Kota_Srinivasa_Rao_dies_(3)

पवन कल्याण ने जताया दुख

    आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण ने राव के निधन को सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया.

India Daily
Credit: Social Media
Kota_Srinivasa_Rao_dies_(2)

ब्रह्मानंदम का रिएक्शन

    वरिष्ठ एक्टर ब्रह्मानंदम प्रेस कॉन्फ्रेंस में रो पड़े, राव की पांच दशकों की विरासत को याद करते हुए.

India Daily
Credit: Social Media
Kota_Srinivasa_Rao_dies_(7)

750 से अधिक फिल्मों की शान

    1978 में 'प्रणाम खरीदु' से शुरूआत कर राव ने 750 से ज्यादा फिल्मों में खलनायक, हास्य और सहायक किरदारों से दर्शकों का दिल जीता.

India Daily
Credit: Social Media
Kota_Srinivasa_Rao_dies_(8)

टॉलीवुड की संवेदनाएं

    जूनियर एनटीआर, सामंथा, महेश बाबू और राजामौली सहित कई सितारों ने सोशल मीडिया पर राव को श्रद्धांजलि अर्पित की.

India Daily
Credit: Social Media
Kota_Srinivasa_Rao_dies_(6)

राजनीति और परोपकार में योगदान

    राव 1999-2004 तक विजयवाड़ा पूर्व से भाजपा विधायक रहे और अपने परोपकारी कार्यों के लिए भी जाने गए.

India Daily
Credit: Social Media
Kota_Srinivasa_Rao_dies_(5)

अमर रहेगी राव की विरासत

    कोटा श्रीनिवास राव की बहुमुखी प्रतिभा और सिनेमा में योगदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा, जिसे दर्शक कभी नहीं भूलेंगे.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories