India Daily Webstory

इस वजह से बिपाशा को करीना ने सरेआम मारा था थप्पड़


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/09 19:09:03 IST

मशहूर किस्सा

    फिल्मी गलियारों में ऐसा ही एक मशहूर किस्सा है बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर और बिपाशा बसु का.

India Daily

बिपाशा का डेब्यू

    बिपाशा बसु ने फिल्म 'अजनबी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके अलावा करीना, अक्षय और बॉबी भी थे.

India Daily

क्या था मामला?

    फिल्म की शूटिंग के दौरान बिपाशा ने करीना कपूर से बिना पूछे कॉस्ट्यूम डिजाइनर की मदद ले ली थी.

India Daily

बहस हुई

    बिपाशा की ये बात करीना को खास पसंद नहीं आई और इन दोनों की बहस होनी शुरू हो गई.

India Daily

भड़की करीना

    मामला इतना बढ़ गया कि बेबो ने बिपाशा को अपशब्द तक बोल डाले थे.

India Daily

बिपाशा की तारीफ

    इतना ही नहीं, फिल्म 'अजनबी' में करीना से ज्यादा बिपाशा की चर्चा हो रही थी.

India Daily

चिढ़ गई बेबो

    करीना इन सब बातों से काफी चिढ़ गईं और सरेआम बिपाशा को भला- बुरा कहना शुरू कर दिया.

India Daily

मारा थप्पड़

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब बिपाशा ने भी करीना को मुंहतोड़ जवाब देने शुरू किए तब बेबो ने उन्हें सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था.

India Daily
More Stories