India Daily Webstory

बी-ग्रेड फिल्मों में काम कर चुकी हैं सनी देओल की 'बहू'


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/15 18:11:44 IST

सनी देओल की 'बहू'

    'गदर 2' में सनी देओल की 'बहू' का किरदार एक्ट्रेस सिमरत कौर रंधावा ने निभाया है.

India Daily

सिमरत का बॉलीवुड डेब्यू

    बेहद कम लोग जानते हैं कि 'गदर 2' सिमरत कौर की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म है.

India Daily

तेलुगू फिल्म में सिमरत

    इसके पहले सिमरत तेलुगू फिल्म 'प्रेमथो मी कार्तिक' में नजर आ चुकी हैं.

India Daily

पंजाबी फिल्मों में किया काम

    इसके अलावा सिमरत, 'सोनी', 'परिचय', 'डर्टी हरी' और 'बाई जी कुट्टंगे' जैसी पंजाबी फिल्में भी कर चुकी हैं.

India Daily

फैन फॉलोइंग

    सोशल मीडिया पर सिमरत की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. उनकी खूबसूरती के लोग दीवाने हैं.

India Daily

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स

    सिर्फ इंस्टाग्राम हैंडल पर ही उन्हें 8 लाख 11 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

India Daily

लोगों को है तकलीफ

    सिमरत जल्द ही 'गदर 2' से धमाल मचाने की तैयारी में हैं, हालांकि उनकी कास्टिंग से कुछ लोगों को तकलीफ हो रही है.

India Daily

बी-ग्रेड फिल्मों में सिमरत

    ऐसा इसलिए क्योकिं करियर के शुरुआती दिनों में सिमरत ने कुछ बी-ग्रेड फिल्मों में काम किया है.

India Daily
More Stories