
'दो बार मेरा फायदा उठाने की कोशिश का गई'
Srishti Srivastava
2023/07/16 19:48:47 IST

लोग हैं दीवाने
वेब शो 'आश्रम' में 'बाबा' का मन बहकाने वाली 'सोनिया' का किरदार करने वाली ईशा असल जिंदगी में भी लोगों के दिलों पर छुरियां चलाती हैं.

इंडस्ट्री का काला सच
हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया जब ईशा ने इंडस्ट्री के काले सच का सामना किया.

कास्टिंग काउच की शिकार
दरअसल, ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.

दो बार हुई कोशिश
एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा, 'एक बार नहीं, दो बार मेरा फायदा उठाने की कोशिश का गई है.'

स्टारकिड हैं सुरक्षित
ईशा के अनुसार स्टारकिड के साथ कोई भी डायरेक्टर या प्रड्यूसर ऐसी हरकत करने की सोचेगा भी नहीं.

इंडस्ट्री का घिनौना सच
ईशा का कहना है कि आउटसाइडर को ही इंडस्ट्री के इस घिनौने सच का सामना करना पड़ता है.

मेकअप आर्टिस्ट को साथ सुलाया
ईशा शूटिंग सेट पर थीं जब उन्हें अंदाजा हुआ कि कुछ होने वाला है. उस रात उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट को अपने साथ कमरे में सुलाया और वहां से बच निकलीं.

फिल्म से निकाला
वहीं, दूसरी बार एक फिल्म के को- प्रड्यूसर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो ईशा को आधी फिल्म से ही निकाल दिया गया.