India Daily Webstory

'दो बार मेरा फायदा उठाने की कोशिश का गई'


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/16 19:48:47 IST

लोग हैं दीवाने

    वेब शो 'आश्रम' में 'बाबा' का मन बहकाने वाली 'सोनिया' का किरदार करने वाली ईशा असल जिंदगी में भी लोगों के दिलों पर छुरियां चलाती हैं.

India Daily

इंडस्ट्री का काला सच

    हालांकि, एक वक्त ऐसा भी आया जब ईशा ने इंडस्ट्री के काले सच का सामना किया.

India Daily

कास्टिंग काउच की शिकार

    दरअसल, ईशा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.

India Daily

दो बार हुई कोशिश

    एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में कहा, 'एक बार नहीं, दो बार मेरा फायदा उठाने की कोशिश का गई है.'

India Daily

स्टारकिड हैं सुरक्षित

    ईशा के अनुसार स्टारकिड के साथ कोई भी डायरेक्टर या प्रड्यूसर ऐसी हरकत करने की सोचेगा भी नहीं.

India Daily

इंडस्ट्री का घिनौना सच

    ईशा का कहना है कि आउटसाइडर को ही इंडस्ट्री के इस घिनौने सच का सामना करना पड़ता है.

India Daily

मेकअप आर्टिस्ट को साथ सुलाया

    ईशा शूटिंग सेट पर थीं जब उन्हें अंदाजा हुआ कि कुछ होने वाला है. उस रात उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट को अपने साथ कमरे में सुलाया और वहां से बच निकलीं.

India Daily

फिल्म से निकाला

    वहीं, दूसरी बार एक फिल्म के को- प्रड्यूसर ने उनका फायदा उठाने की कोशिश की लेकिन जब बात नहीं बनी तो ईशा को आधी फिल्म से ही निकाल दिया गया.

India Daily
More Stories