India Daily Webstory

जब ईशा देओल ने अमृता राव को जड़ा जोरदार थप्पड़


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/21 14:27:35 IST

ईशा की फिल्म

    साल 2006 की ईशा देओल फिल्म 'प्यारे मोहन' की शूटिंग कर रही थीं.

India Daily

अमृता भी थीं

    इस फिल्म में इनके अलावा अमृता राव, फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय भी थे.

India Daily

बटोरी सुर्खियां

    ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई, लेकिन अंदर की एक खबर ने कई दिनों तक सुर्खियां बटोरी.

India Daily

मारा थप्पड़

    फिल्म के सेट पर ईशा ने अमृता को थप्पड़ मारा था और ये बात ईशा ने खुद कुबूल भी की थी.

India Daily

अमृता ने किया कॉमेंट

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता राव ने ईशा पर कोई कॉमेंट किया था जो उन्हें अच्छा नहीं लगा और पैक-अप के बाद, ईशा ने अमृता को थप्पड़ मार दिया.

India Daily

ईशा ने स्वीकारा

    ईशा ने एक इंटरव्यू में भी कहा था, 'हां, मैंने अमृता को थप्पड़ मारा. पैक-अप के एक दिन बाद, उसने मेरे निर्देशक इंद्र कुमार और मेरे कैमरामैन के सामने मुझे गालियां दीं और मुझे लगा कि यह बिल्कुल गलत है.

India Daily

गुस्साई थीं ईशा

    ईशा ने बताया कि स्वाभिमान और मर्यादा की रक्षा के लिए उन्होंने उस वक्त गुस्से में आकर अमृता को थप्पड़ मार दिया था.'

India Daily

कोई पछतावा नहीं

    ईशा ने आगे कहा कि उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है क्योंकि वह सिर्फ अपनी गरिमा के लिए खड़ी हुई थी'.

India Daily
More Stories