
फरहान ने Don 3 में शाहरुख की जगह रणवीर सिंह को क्यों चुना?
Srishti Srivastava
2023/09/22 19:57:06 IST

लोगों की नाराजगी
इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर रणवीर और फरहान को लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा.

चुप्पी तोड़ी
वहीं, अब फरहान अख्तर ने शाहरुख खान को रिप्लेस किए जाने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

फरहान का इंटरव्यू
फरहान ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कहा कि वो इस पोजिशन में नहीं हैं कि किसी को भी रिप्लेस कर सकें.

शाहरुख सहमत नहीं थे
फरहान ने आगे बताया कि असल में जिस डायरेक्शन में 'डॉन 3' की कहानी को ले जाना चाहते थे, शाहरुख उससे सहमत नहीं थे.

सहमति से लिया फैसला
फरहान के मुताबिक किंग खान और उन्होंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला लिया और रणवीर सिंह को यह रोल मिला.

रणवीर बेस्ट हैं
फरहान अख्तर ने आगे यह भी माना कि रणवीर सिंह इस पार्ट के लिए सबसे बेस्ट हैं.

कब होगी शूटिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'डॉन 3' की शूटिंग साल 2025 में शुरू होगी.

कियारा आडवाणी
इसके अलावा खबरे हैं कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा की जगह कियारा आडवाणी को कास्ट किया जा सकता है.