India Daily Webstory

बॉबी देओल की नेट वर्थ जानते हैं आप?


Manish Pandey
Manish Pandey
2023/06/28 18:29:22 IST

ओटीटी पर छाए

    बॉबी देओल ने ओटीटी पर धमाकेदार कमबैक किया है. वह आश्रम जैसी वेब सीरीज के दोनों सीजन में छा गए थे बाबा निराला बनकर उन्होंने घर घर में छाप छोड़ी थी.

India Daily

बॉबी की नेट वर्थ

    बॉबी देओल को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि वह 77 करोड़ की संपति के मालिक है. वह साल के करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं.

India Daily

एक फिल्म के लिए चार्ज

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉबी अपनी हर फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ तक चार्ज करते हैं.

India Daily

बॉबी की कमाई

    फिल्मों के अलावा बॉबी की कमाई ब्रैंड प्रचार के जरिए होती है.

India Daily

बॉबी के रेस्टोरेंट्स

    बॉबी मुंबई में सुहाना और समप्लेस एल्स नाम के दो रेस्टोरेंट्स चलाते हैं, जिनसे भी बढ़िया कमाई होती है.

India Daily

बॉबी के शौक

    बॉबी देओल को भी बड़े भाई सनी देओल की तरह गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके घर में कई गाड़िया हैं.

India Daily

बॉबी की कार

    बॉबी की कार कलेक्शन में लैंड रोवर, फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेन्ज एस-क्लास, पोर्शे कायेन जैसी कई लग्जरी गाड़ियां शामिल है.

India Daily

बॉबी की शादी और बच्चे

    बॉबी की वाइफ तान्या भी करोड़पति बैंकर और बिजनेसमैन की बेटी हैं. बॉबी और तान्या दो बच्चों के पेरेंट्स हैं, जिनके नाम उन्होंने आर्यमान और धर्म है.

India Daily
More Stories