
बॉबी देओल की नेट वर्थ जानते हैं आप?
Manish Pandey
2023/06/28 18:29:22 IST

ओटीटी पर छाए
बॉबी देओल ने ओटीटी पर धमाकेदार कमबैक किया है. वह आश्रम जैसी वेब सीरीज के दोनों सीजन में छा गए थे बाबा निराला बनकर उन्होंने घर घर में छाप छोड़ी थी.

बॉबी की नेट वर्थ
बॉबी देओल को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि वह 77 करोड़ की संपति के मालिक है. वह साल के करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं.

एक फिल्म के लिए चार्ज
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉबी अपनी हर फिल्म के लिए 2 से 4 करोड़ तक चार्ज करते हैं.

बॉबी की कमाई
फिल्मों के अलावा बॉबी की कमाई ब्रैंड प्रचार के जरिए होती है.

बॉबी के रेस्टोरेंट्स
बॉबी मुंबई में सुहाना और समप्लेस एल्स नाम के दो रेस्टोरेंट्स चलाते हैं, जिनसे भी बढ़िया कमाई होती है.

बॉबी के शौक
बॉबी देओल को भी बड़े भाई सनी देओल की तरह गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके घर में कई गाड़िया हैं.

बॉबी की कार
बॉबी की कार कलेक्शन में लैंड रोवर, फ्रीलैंडर 2, रेंज रोवर वोग, मर्सिडीज-बेन्ज एस-क्लास, पोर्शे कायेन जैसी कई लग्जरी गाड़ियां शामिल है.

बॉबी की शादी और बच्चे
बॉबी की वाइफ तान्या भी करोड़पति बैंकर और बिजनेसमैन की बेटी हैं. बॉबी और तान्या दो बच्चों के पेरेंट्स हैं, जिनके नाम उन्होंने आर्यमान और धर्म है.