एल्विश ने 'बिग बॉस ओटीटी' के सीजन 2 में एंट्री लेते ही बवाल मचा दिया है.
उड़ा रहे गर्दा
यूं तो एल्विश अपने रोस्टिंग वीडियोज के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन दिनों उन्हें बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट्स के नाक में दम करने के लिए पहचाना जा रहा है.
एल्विश की कामयाबी
हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले एल्विश ने अपने टैलेंट के दम पर हर वो मुकाम हासिल किया है, जो कभी उनका सपना था.
असली नाम
बेहद कम लोग जानते हैं कि एल्विश का असली नाम सिद्धार्थ यादव है.
एल्विश का घर
एल्विश गुरुग्राम में ही 14 करोड़ के चार मंजिला आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं.
गाड़ियों का कलेक्शन
ए़ल्विश के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं, जिसमें पोर्श 718 बॉक्स्टार और फॉर्च्यूनर भी हैं.
नेटवर्थ
एल्विश यादव की नेटवर्थ किसी एक्टर से कम नहीं है. उनकी नेटवर्थ तकरीबन 50 करोड़ है.
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स
एल्विश ने साल 2016 में यूट्यूब चैनल बनाया था, जिसपर अब 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं.