India Daily Webstory

महंगी गाड़ी, आलीशान घर.. रॉयल लाइफ जीते हैं एल्विश यादव


Srishti Srivastava
Srishti Srivastava
2023/07/24 13:22:32 IST

वाइल्ड कार्ड एंट्री

    एल्विश ने 'बिग बॉस ओटीटी' के सीजन 2 में एंट्री लेते ही बवाल मचा दिया है.

India Daily

उड़ा रहे गर्दा

    यूं तो एल्विश अपने रोस्टिंग वीडियोज के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन दिनों उन्हें बिग बॉस हाउस के कंटेस्टेंट्स के नाक में दम करने के लिए पहचाना जा रहा है.

India Daily

एल्विश की कामयाबी

    हरियाणा के गुरुग्राम में रहने वाले एल्विश ने अपने टैलेंट के दम पर हर वो मुकाम हासिल किया है, जो कभी उनका सपना था.

India Daily

असली नाम

    बेहद कम लोग जानते हैं कि एल्विश का असली नाम सिद्धार्थ यादव है.

India Daily

एल्विश का घर

    एल्विश गुरुग्राम में ही 14 करोड़ के चार मंजिला आलीशान घर में अपने परिवार के साथ रहते हैं.

India Daily

गाड़ियों का कलेक्शन

    ए़ल्विश के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी गाड़ियां भी मौजूद हैं, जिसमें पोर्श 718 बॉक्स्टार और फॉर्च्यूनर भी हैं.

India Daily

नेटवर्थ

    एल्विश यादव की नेटवर्थ किसी एक्टर से कम नहीं है. उनकी नेटवर्थ तकरीबन 50 करोड़ है.

India Daily

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर्स

    एल्विश ने साल 2016 में यूट्यूब चैनल बनाया था, जिसपर अब 14.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं.

India Daily
More Stories