फिल्मी गलियारों में रक्षाबंधन की धूम, सितारों ने कुछ इस तरह मनाया रक्षा बंधन


Babli Rautela
2025/08/10 09:15:14 IST

अक्षय कुमार का बहन के लिए प्यार

    अक्षय ने बहन अलका के लिए लिखा, 'तेरी मुस्कान मेरी ताकत. हैप्पी राखी, अलका.'

Credit: Instagram

शिल्पा शेट्टी और शमिता की मस्ती

    शिल्पा ने बहन शमिता के साथ तस्वीरें साझा कर लिखा, 'टुनकी-मुनकी, मेरी हमेशा की साथी. राखी की शुभकामनाएं.'

Credit: Instagram

संजय दत्त का भावुक संदेश

    संजय दत्त ने अपनी बहनों प्रिया और अंजू के लिए लिखा, 'तुम दोनों मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी ताकत हो. राखी की बधाई.'

Credit: Instagram

अपारशक्ति खुराना की पुरानी यादें

    अपारशक्ति ने एक पुरानी तस्वीर के साथ लिखा, 'रक्षा बंधन की बधाई, भाई-बहन का रिश्ता हमेशा खास.'

Credit: Instagram

अर्जुन कपूर का छह बहनों वाला ड्रामा

    अर्जुन ने छह बहनों के साथ फोटो शेयर कर लिखा, 'छह गुना प्यार, ड्रामा और मस्ती. हैप्पी रक्षा बंधन!'

Credit: Instagram

सुनील शेट्टी का बहनों के लिए प्यार

    सुनील शेट्टी ने अपनी बहनों के साथ एक ग्रुप तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरी ताकत और प्यार, मेरी बहनें. रक्षा बंधन की शुभकामनाएं.'

Credit: Instagram

अनन्या पांडे की भाई के लिए प्यारी पोस्ट

    अनन्या ने अपने भाई अहान पांडे के साथ इंस्टाग्राम पर एक फोटो कोलाज शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'हैप्पी राखी अहानी! हमेशा तेरा साथ.'

Credit: Instagram
More Stories