सुनील शेट्टी की ये फिल्में नहीं देखी तो क्या देखा, अभी नोट कर लें नाम


Babli Rautela
2025/08/11 08:50:00 IST

गोपी किशन

    1994 की इस एक्शन कॉमेडी में सुनील शेट्टी ने हेड कांस्टेबल गोपी और अपराधी किशन की दोहरी भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता.

Credit: Pinterest

मोहरा

    1994 की सुपरहिट फिल्म ‘मोहरा’ में सुनील शेट्टी और अक्षय कुमार की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया, साथ ही इसके गाने आज भी लोकप्रिय हैं.

Credit: Pinterest

हू तू तू

    1999 में रिलीज ‘हू तू तू’ में सुनील शेट्टी ने आदित्य पटेल के किरदार में एक अमीर बेटे से नक्सली बनने की कहानी को जीवंत किया.

Credit: Pinterest

ये तेरा घर ये मेरा घर

    2001 की प्रियदर्शन की डायरेक्टेड इस रोमांटिक कॉमेडी में सुनील शेट्टी ने महिमा चौधरी के साथ मिलकर दर्शकों को खूब हंसाया.

Credit: Pinterest

चुप चुप के

    2006 की इस प्रियदर्शन फिल्म में सुनील शेट्टी ने करीना कपूर के गुस्सैल लेकिन प्यार करने वाले भाई की भूमिका बखूबी निभाई.

Credit: Pinterest

फिर हेरा फेरी

    2006 में ‘हेरा फेरी’ के सीक्वल में सुनील शेट्टी, अक्षय कुमार और परेश रावल की तिकड़ी ने एक बार फिर हास्य का तड़का लगाया.

Credit: Pinterest

बॉर्डर

    1997 की जेपी दत्ता की ‘बॉर्डर’ में सुनील शेट्टी ने बीएसएफ कमांडेंट भैरों सिंह के किरदार से दर्शकों के दिलों में देशभक्ति जगाई.

Credit: Pinterest

धड़कन

    2000 की इस रोमांटिक ड्रामा में सुनील शेट्टी ने देव के किरदार में अपनी भावनात्मक अभिनय क्षमता का परिचय दिया.

Credit: Pinterest

मैं हूं ना

    2004 में शाहरुख खान के साथ ‘मैं हूं ना’ में सुनील शेट्टी ने खलनायक राघव के किरदार से सबको प्रभावित किया.

Credit: Pinterest

हेरा फेरी

    2000 की इस आइकॉनिक कॉमेडी फिल्म में सुनील शेट्टी ने घनश्याम त्रिपाठी के किरदार से हास्य की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई.

Credit: Pinterest
More Stories