बॉलीवुड में नहीं चला जादू, अब OTT पर जलवा बिखेर रही ये हसीना


Antima Pal
2025/08/09 18:15:03 IST

ये एक्ट्रेस हैं सुरवीन चावला

    हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सुरवीन चावला हैं.

Credit: social media

दर्शकों के दिलों में बनाई जगह

    सुरवीन ने ओटीटी पर कई शानदार शो कर अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है.

Credit: social media

अपने काम से बनाई पहचान

    सुरवीन सेक्रेड गेम्स, रंगबाज, पार्च्ड जैसे ओटीटी शो में भी नजर आईं थीं.

Credit: social media

OTT पर अपनी परफॉर्मेंस से जीता दिल

    हालांकि साल 2025 में वे ओटीटी पर जैसे छा ही गई हैं.

Credit: social media

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में दर्शकों ने किया पसंद

    साल की शुरुआत में अभिनेत्री ने क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4 में अपने शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था.

Credit: social media

राणा नायडू सीजन 2 से लूटी वाहवाही

    उन्होंने साल की एक और हिट वेब सीरीज राणा नायडू सीजन 2 में भी अपने अभिनय से खूब वाहवाही लूटी.

Credit: social media

मंडला मर्डर्स में भी आई नजर

    इसके बाद वे वाईआरएफ की सीरीज मंडला मर्डर्स में भी नजर आई थीं.

Credit: social media

पावरफुल परफॉर्मेंस से खींचा ध्यान

    उन्होंने अपनी पावरफुल परफॉर्मेंस से सबका ध्यान अपनी और खींच ही लिया था.

Credit: social media

ओटीटी की बनीं क्वीन

    इसी के साथ वे ओटीटी की लीडिंग एक्ट्रेस बन गई हैं.

Credit: social media
More Stories