शुक्रवार, 30 जून 2023 को अविका गौर अपना 26वां जन्मदिन मना रही हैं.
14 साल की अविका
'बालिका वधू' शो के दौरान अविका महज 14 साल की थीं. पिछले 12 सालों में एक्ट्रेस का अंदाज काफी बदल चुका है.
डेब्यू शो
अविका ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में टीवी शो 'सशश.. कोई है' से किया था. इसके बाद साल 2008 में वह 'बालिका वधू' से जूड़ी थीं.
अविका की फिल्में
अविका ने 'मॉर्निंग वॉक' (2009), 'पाठशाला' (2010), 'तेज' (2012) जैसी फिल्मों में काम किया. काम के बल पर अविका ने ना केवल लोकप्रियता पाई, बल्कि उन्होंने कम उम्र में अच्छी खासी कमाई भी की है.
अविका की प्रॉपर्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अविका गौर के पास 30 से 35 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी है.
1 एपिसोड का चार्ज
अविका डिमांडिंग एक्ट्रेसेस में से एक हैं,यही कारण है कि वह टीवी शोज में भी एक एपिसोड के लिए 1 से 2 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
4 लाख फीस
अविका ने जब तेलुगू फिल्म Ekkadiki Pothavu Chinnavada के लिए 10 दिन शूटिंग की तब उन्हें 40 लाख रुपये दिए गए थे. इस हिसाब से उस फिल्म के लिए उनकी फीस 4 लाख रुपये प्रतिदिन हुई.
अविका का बॉयफ्रेंड
अविका पिछले कुछ वक्त से मिलिंद चांदवानी को डेट कर रही हैं. एक्ट्रेस जल्द ही शादी भी करने वाली हैं.