भीषण गर्मी सिर पर सवार, हमारा स्कूल क्या है तैयार?


Reepu Kumari
2025/05/14 14:22:19 IST

तेज गर्मी में बच्चों की सुरक्षा

    स्वास्थय मंत्रालय की तरफ से गर्मी से छात्रों की सुरक्षा, हर स्कूल की ज़िम्मेदारी! को लेकर पोस्ट शेयर किया गया है. जिसमें बताया गया है कि तेज़ गर्मी में बच्चों की सुरक्षा के लिए क्या करें.

Credit: Pinterest

पेयजल की सुविधा

    गर्मी से बचने के लिए स्कूलों के लिए कुछ उपाय. स्वच्छ एवं ठंडे पेयजल की सुविधा सुनिश्चित करें.

Credit: Pinterest

वाटर कूलरों की नियमित रूप से सफाई

    साफ और सुरक्षित पानी के लिए वाटर कूलरों की नियमित रूप से सफाई करें और निगरानी करें.

Credit: Pinterest

नियमित स्वच्छता के ध्यान

    छात्र और शिक्षकों के नियमित स्वच्छता सम्बंधी आवश्यकताओं के लिए पर्याप्त जल भंडारण सुनिश्चित करें.

Credit: Pinterest

क्लास को हवादार रखें

    कक्षाओं को प्राकृतिक या कृत्रिम तरीके, जैसे पंखे, कूलर आदि से अच्छी तरह हवादार रखें.

Credit: Pinterest

लू की चेतावनी पर क्या करें?

    विशेष रूप से सक्रिय लू की चेतावनी के दौरान, अत्यधिक धूप के समय यानि दोपहर में बाहरी गतिविधियों से बचें.

Credit: Pinterest

शरीर को ठंडा रखने का महत्व

    बच्चों को पर्याप्त पानी पीने और शरीर को ठंडा रखने के महत्व के बारे में बतायें. एक खास अंतराल पर घंटी बजाकर बच्चों को पानी पीने के बारे मे याद दिलाए.

Credit: Pinterest

ठंडे स्थानों की पहचान करें

    स्कूल परिसर के भीतर छायादार/ठंडे स्थानों की पहचान करें और छात्रों को अक्सर विराम लेने के लिए प्रोत्साहित करें.

Credit: Pinterest

प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी

    बच्चों को गर्मी/लू से संबंधित संकेत एवम लक्षणों को पहचाने के बारे में और प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बतायें.बच्चों को उनके मूत्र के रंग से शरीर में - पानी की कमी के लक्षणों की पहचान करने के लिए शिक्षित करें.

Credit: Pinterest
More Stories