UGC NET जून 2025 रिजल्ट आउट! स्टेप-बाय-स्टेप जानिए ऐसे करें चेक


Reepu Kumari
22 Jul 2025

रिजल्ट हुआ जारी-अब देख सकते हैं अपना स्कोर

    राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 21 जुलाई 2025 को UGC NET जून परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.

इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध है रिजल्ट

    अभ्यर्थी अपना परिणाम ugcnet.nta.ac.in पोर्टल पर देख सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी यहीं मिलेगा.

लॉगिन के लिए रखें ये जानकारी तैयार

    रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. बिना सही डिटेल्स के लॉगिन संभव नहीं.

यूं करें रिजल्ट चेक – स्टेप बाय स्टेप गाइड

    ugcnet.nta.ac.in पर जाएं. UGC NET जून 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. एप्लिकेशन नंबर और DOB डालें. सबमिट कर के स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

कब हुई थी परीक्षा? जानिए पूरा शेड्यूल

    UGC NET जून परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 के बीच देशभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

आंसर की और आपत्ति प्रक्रिया

    5 जुलाई को उत्तर कुंजी जारी की गई थी. 6 से 8 जुलाई के बीच उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था.

स्कोरकार्ड को ऐसे करें सेव

    रिजल्ट पेज से PDF में स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. यह डॉक्यूमेंट आगे जरूरी होगा.

ये करें अगर वेबसाइट स्लो हो

    अगर वेबसाइट स्लो हो रही हो, तो कुछ देर बाद दोबारा प्रयास करें या ब्राउज़र कैश क्लियर करके नया टैब खोलें.

आगे की अपडेट के लिए कहां जाएं?

    UGC NET से जुड़ी हर घोषणा और अपडेट के लिए केवल ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर ही भरोसा करें. अफवाहों से दूर रहें.

More Stories