UGC NET जून 2025 रिजल्ट आउट! स्टेप-बाय-स्टेप जानिए ऐसे करें चेक


Reepu Kumari
2025/07/22 08:24:58 IST

रिजल्ट हुआ जारी-अब देख सकते हैं अपना स्कोर

    राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने 21 जुलाई 2025 को UGC NET जून परीक्षा 2025 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है.

Credit: Pinterest

इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध है रिजल्ट

    अभ्यर्थी अपना परिणाम ugcnet.nta.ac.in पोर्टल पर देख सकते हैं. स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी यहीं मिलेगा.

Credit: Pinterest

लॉगिन के लिए रखें ये जानकारी तैयार

    रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपनी एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी. बिना सही डिटेल्स के लॉगिन संभव नहीं.

Credit: Pinterest

यूं करें रिजल्ट चेक – स्टेप बाय स्टेप गाइड

    ugcnet.nta.ac.in पर जाएं. UGC NET जून 2025 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें. एप्लिकेशन नंबर और DOB डालें. सबमिट कर के स्कोरकार्ड डाउनलोड करें.

Credit: Pinterest

कब हुई थी परीक्षा? जानिए पूरा शेड्यूल

    UGC NET जून परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 के बीच देशभर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

Credit: Pinterest

आंसर की और आपत्ति प्रक्रिया

    5 जुलाई को उत्तर कुंजी जारी की गई थी. 6 से 8 जुलाई के बीच उम्मीदवारों को आपत्ति दर्ज करने का मौका दिया गया था.

Credit: Pinterest

स्कोरकार्ड को ऐसे करें सेव

    रिजल्ट पेज से PDF में स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें. यह डॉक्यूमेंट आगे जरूरी होगा.

Credit: Pinterest

ये करें अगर वेबसाइट स्लो हो

    अगर वेबसाइट स्लो हो रही हो, तो कुछ देर बाद दोबारा प्रयास करें या ब्राउज़र कैश क्लियर करके नया टैब खोलें.

Credit: Pinterest

आगे की अपडेट के लिए कहां जाएं?

    UGC NET से जुड़ी हर घोषणा और अपडेट के लिए केवल ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर ही भरोसा करें. अफवाहों से दूर रहें.

Credit: Pinterest
More Stories