5 हजार की SIP इतने साल में बना देगी आपको करोड़पति
India Daily Live
2024/11/02 20:11:16 IST
करोड़पति
आज के समय में हर कोई करोड़पति बनना चाहता है.
Credit: Social Mediaमुश्किल नहीं करोड़पति बनना
करोड़पति बनना उतना मुश्किल भी नहीं अगर आप निवेश कर रहे हैं तो.
Credit: Social MediaSIP में इनवेस्ट
आज के समय में लोग SIP में इनवेस्ट करके खुद को करोड़पति बना रहे हैं.
Credit: Social Mediaआप भी बन सकते हैं करोड़पति
आप भी SIP के जरिए करोड़पति बन सकते हैं.
Credit: Social Media5 हजार की SIP
आइए जानते हैं कि अगर आप हर महीने 5 हजार रुपये निवेश करते हैं तो कितने साल में आप करोड़पति बनेंगे.
Credit: Social Mediaहर साल 10 फीसदी बढ़ाना होगा निवेश
हर महीने 5 हजार SIP में इनवेस्ट करने के साथ हर साल आपको निवेश का अमाउंट 10 परसेंट बढ़ाना होगा.
Credit: Social Media21 साल में बनेंगे करोड़पति
इस हिसाब से आपके 21 साल में 1 करोड़ रुपये हो सकते हैं. अगर आपको 12 परसेंट का रिटर्न मिलता है तो.
Credit: Social Media10 हजार की SIP में कितने दिन में बनेंगे करोड़पति
वहीं, अगर आप 10 हजार की SIP कराते हैं और हर साल 10 परसेंट निवेश बढ़ाते हैं तो आप 16 साल में करोड़पति बन सकते हैं.
Credit: Social Mediaडिस्क्लेमर
यह जानकारी किसी भी प्रकार का निवेश करने के लिए नहीं दी गई है. कहीं भी निवेश करने से पहले अपने आर्थिक सलाहकार से सलाह अवश्य लें.
Credit: Social Media