India Daily Webstory

इंजन सीज क्यों होता है? जानिए वो गलतियां जो आपकी गाड़ी बर्बाद कर सकती हैं


Reepu Kumari
Reepu Kumari
2025/07/16 09:54:20 IST
1. इंजन ऑयल की कमी – सबसे आम और खतरनाक वजह

1. इंजन ऑयल की कमी – सबसे आम और खतरनाक वजह

    अगर गाड़ी में इंजन ऑयल की मात्रा कम हो या समय पर बदला न जाए, तो इंजन में घर्षण बढ़ता है. इससे पार्ट्स आपस में रगड़ खाते हैं और इंजन सीज होने की नौबत आ जाती है.

India Daily
Credit: Pinterest
2. ओवरहीटिंग – तापमान बढ़ा, इंजन बैठा

2. ओवरहीटिंग – तापमान बढ़ा, इंजन बैठा

    इंजन का ज्यादा गर्म होना यानी ओवरहीटिंग एक गंभीर संकेत है. अगर रेडिएटर या कूलिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर रहा हो तो इंजन बहुत जल्दी सीज हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
3. गाड़ी को लंबे समय तक स्टार्ट न करना

3. गाड़ी को लंबे समय तक स्टार्ट न करना

    अगर गाड़ी को हफ्तों या महीनों तक नहीं चलाया गया तो इंजन के अंदर जमा हो चुकी नमी और धूल इंजन के पुर्जों को जाम कर देती है, जिससे इंजन स्टार्ट नहीं होता और सीज हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
4. घटिया या गलत इंजन ऑयल का इस्तेमाल

4. घटिया या गलत इंजन ऑयल का इस्तेमाल

    हर गाड़ी के लिए एक खास ग्रेड का इंजन ऑयल तय होता है. अगर आप लोकल या गलत ग्रेड का ऑयल इस्तेमाल करेंगे, तो इंजन की कार्यक्षमता घटती है और अंततः इंजन सीज हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
5. वॉटर इनटेक – जब इंजन में घुस जाता है पानी

5. वॉटर इनटेक – जब इंजन में घुस जाता है पानी

    बारिश या बाढ़ के समय अगर पानी एयर इनटेक या एग्जॉस्ट पाइप से इंजन में चला जाए तो यह बहुत बड़ा खतरा है. इससे हाइड्रोलिक लॉक होता है और इंजन तुरंत सीज हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
6. एयर फिल्टर का जाम होना – सांस न ले पाए इंजन

6. एयर फिल्टर का जाम होना – सांस न ले पाए इंजन

    अगर एयर फिल्टर गंदगी से भरा हो तो इंजन को जरूरी हवा नहीं मिलती, जिससे कम्प्रेशन गड़बड़ा जाता है और इंजन पर अत्यधिक दबाव पड़ता है. लंबे समय तक ऐसे चलने से इंजन सीज हो सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
7. बहुत ज्यादा लोड पर गाड़ी चलाना

7. बहुत ज्यादा लोड पर गाड़ी चलाना

    गाड़ी को उसकी क्षमता से ज्यादा वजन के साथ बार-बार चलाना इंजन पर दवाब डालता है. यह दबाव धीरे-धीरे इंजन को नुकसान पहुंचाता है और आखिर में उसे सीज कर सकता है.

India Daily
Credit: Pinterest
8. समय पर सर्विस न करवाना

8. समय पर सर्विस न करवाना

    हर गाड़ी को समय-समय पर मेंटेनेंस की जरूरत होती है. अगर सर्विसिंग टालते रहेंगे तो छोटी-छोटी दिक्कतें बड़ी बनकर इंजन को जाम कर सकती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
9. लगातार क्लच दबाकर ड्राइविंग करना

9. लगातार क्लच दबाकर ड्राइविंग करना

    क्लच को लगातार दबाकर चलाने से इंजन और ट्रांसमिशन पर जरूरत से ज्यादा दबाव आता है. ये आदतें धीरे-धीरे इंजन की उम्र कम करती हैं और एक दिन उसे सीज करवा सकती हैं.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories