सावन शुरू होने से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना हो सकती है मुसीबत खड़ी
Princy Sharma
2025/07/05 11:33:54 IST
सावन
सावन का महीना भगवान शिव की कृपा पाने के लिए खास माना जाता है. इस महीने के दौरान कुछ खास कामों को करने से पुण्य प्राप्त होता है.
Credit: Pinterestक्या करें और क्या न करें
वहीं कुछ कामों से बचना चाहिए, वरना मुसीबतें आ सकती हैं. जानें सावन महीने में क्या करें और क्या न करें
Credit: Pinterestबाल और नाखून काटें
सावन महीने से पहले बाल और नाखून काट लें. सावन के सोमवार, मंगलवार और शिवरात्रि जैसे खास दिनों में बाल और नाखून काटने से बचें.
Credit: Pinterestघर की सफाई करें
सावन महीने से पहले घर का कूड़ा-कबाड़ हटाकर सफाई करें. पूजा घर समेत घर के सभी हिस्सों की सफाई करें ताकि घर में निगेटिव ऊर्जा न हो.
Credit: Pinterestउधारी चुकता करें
सावन के महीने से पहले उधारी चुकता कर लें. साथ ही कोशिश करें कि सावन के दौरान उधारी का लेन-देन न करें, क्योंकि इसे आर्थिक तंगी का कारण माना जाता है.
Credit: Pinterestस्वस्थ और सात्विक डाइट
इस महीने सात्विक आहार को बढ़ावा दें और ताजा फल, सब्ज़ियां खाएं. बाहर का खाना और तला-भुना खाने से बचें.
Credit: Pinterestतामसिक चीजें न लाएं
सावन के महीने में तामसिक चीजें जैसे मांसाहार, तला-भुना खाना न खाएं. केवल सात्विक, ताजा और शुद्ध भोजन का सेवन करें.
Credit: Pinterest