India Daily Webstory

सावन शुरू होने से पहले कर लें ये जरूरी काम, वरना हो सकती है मुसीबत खड़ी


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/07/05 11:33:54 IST
सावन

सावन

    सावन का महीना भगवान शिव की कृपा पाने के लिए खास माना जाता है. इस महीने के दौरान कुछ खास कामों को करने से पुण्य प्राप्त होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
क्या करें और क्या न करें

क्या करें और क्या न करें

    वहीं कुछ कामों से बचना चाहिए, वरना मुसीबतें आ सकती हैं. जानें सावन महीने में क्या करें और क्या न करें

India Daily
Credit: Pinterest
बाल और नाखून काटें

बाल और नाखून काटें

    सावन महीने से पहले बाल और नाखून काट लें. सावन के सोमवार, मंगलवार और शिवरात्रि जैसे खास दिनों में बाल और नाखून काटने से बचें.

India Daily
Credit: Pinterest
घर की सफाई करें

घर की सफाई करें

    सावन महीने से पहले घर का कूड़ा-कबाड़ हटाकर सफाई करें. पूजा घर समेत घर के सभी हिस्सों की सफाई करें ताकि घर में निगेटिव ऊर्जा न हो.

India Daily
Credit: Pinterest
उधारी चुकता करें

उधारी चुकता करें

    सावन के महीने से पहले उधारी चुकता कर लें. साथ ही कोशिश करें कि सावन के दौरान उधारी का लेन-देन न करें, क्योंकि इसे आर्थिक तंगी का कारण माना जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
स्वस्थ और सात्विक डाइट

स्वस्थ और सात्विक डाइट

    इस महीने सात्विक आहार को बढ़ावा दें और ताजा फल, सब्ज़ियां खाएं. बाहर का खाना और तला-भुना खाने से बचें.

India Daily
Credit: Pinterest
तामसिक चीजें न लाएं

तामसिक चीजें न लाएं

    सावन के महीने में तामसिक चीजें जैसे मांसाहार, तला-भुना खाना न खाएं. केवल सात्विक, ताजा और शुद्ध भोजन का सेवन करें.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories