India Daily Webstory

प्रयागराज में आकर नहीं किए इस मंदिर के दर्शन, अधूरा रह जाएगा आपका महाकुंभ स्नान!


Shanu Sharma
Shanu Sharma
2025/01/29 13:40:01 IST
पवित्र संगम में डुबकी

पवित्र संगम में डुबकी

    प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन किया गया है. पवित्र संगम में हर रोज लाखों श्रद्धालु डुबकी लगाने पहुंच रहे हैं.

India Daily
Credit: Social Media
महाकुंभ अधूरा

महाकुंभ अधूरा

    लेकिन क्या आपको पता है कि महाकुंभ तीर्थ तब तक पूरा नहीं माना जाता है जब तक आप इस मंदिर में ना जाओ.

India Daily
Credit: Social Media
तक्षक तीर्थ मंदिर

तक्षक तीर्थ मंदिर

    यह मंदिर दरियाबाद मोहल्ले में स्थित अति प्राचीन तक्षक तीर्थ मंदिर है. जहां जाए बिना आपकी प्रयागराज की यात्रा अधूरी है.

India Daily
Credit: Social Media
 पुराण में विशेष उल्लेख

पुराण में विशेष उल्लेख

    इस मंदिर का धार्मिक महत्व कई पुराणों में वर्णित है. खास कर पद्म पुराण में इसका विशेष उल्लेख किया गया है.

India Daily
Credit: Social Media
 श्रेष्ठ नाग तक्षक विराजमान

श्रेष्ठ नाग तक्षक विराजमान

    यहां नागों के श्रेष्ठ नाग तक्षक विराजमान हैं, जिन्हें आदिकालीन तक्षक तीर्थ कहा जाता है.

India Daily
Credit: Social Media
मनोकामनाएं पूर्ण

मनोकामनाएं पूर्ण

    धार्मिक मान्यताओं की मानें तो यहं आने से विषबाधा से मुक्ति मिलती है. साथ ही आपके सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
विशेष फल की प्राप्ति

विशेष फल की प्राप्ति

    सावन के महीने में इस मंदिर में दर्शन करने के कई लाभ बताए गए हैं. इसके अलावा कुंभ के दौरान भी दर्शन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है.

India Daily
Credit: Social Media
पद्म पुराण में जिक्र

पद्म पुराण में जिक्र

    इस मंदिर का जिक्र पद्म पुराण के सातवें अध्याय में किया गया है. इस मंदिर में कालसर्प योग और राहु की महादशा की विशेष पूजा के लिए लोग आते हैं.

India Daily
Credit: Social Media
चारों धाम की यात्रा

चारों धाम की यात्रा

    कहा जाता है कि चारों धाम की यात्रा करके प्रयागराज में स्नान करने के बाद यहां दर्शन करना ही आपकी यात्रा को सफल करता है.

India Daily
Credit: Social Media
More Stories