नवरात्रि के 9 दिन में पूजा में पहनें ये नौ रंग के कपड़े, मां दुर्गा करेंगी हर इच्छा पूरी
Antima Pal
2025/03/28 19:37:53 IST
विधि-विधान से की जाएगी देवी मां की पूजा
ऐसे में 9 दिन लगातार मां दुर्गा की पूजा विधि-विधान से की जाएगी.
Credit: social mediaलकी कलर पहनने से बरसेगी देवी मां की कृपा
अगर आप मां का विशेष आशीर्वाद चाहते हैं तो आप नवरात्रि में 9 दिनों के 9 लकी कलर ही पहनें.
Credit: social mediaपहले दिन का शुभ कलर
नवरात्रि के पहले दिन शुभ कलर नारंगी यानी ऑरेंज रंग ही पहनें.
Credit: social mediaदूसरे दिन का शुभ कलर
नवरात्रि के दूसरे दिन सफेद रंग के कपड़े ही पहनें. दूसरा दिन देवी ब्रह्मचारिणी का होता है.
Credit: social mediaतीसरे दिन का लकी कलर
तीसरे दिन देवी चंद्रघंटा का होता है, इस दिन लाल रंग पहनना शुभ होता है.
Credit: social mediaचौथे दिन का शुभ कलर
नवरात्रि के चौथे दिन का लकी कलर रॉयल ब्लू होता है.
Credit: social mediaपांचवें दिन का लकी कलर
नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा होती है, इस दिन पीला रंग पहनना अच्छा होता है.
Credit: social mediaछठे दिन का शुभ कलर
छठे दिन देवी कात्यायनी का माना गया है और इस दिन हरा रंग पहनना काफी शुभ होता है.
Credit: social mediaसातवें दिन का शुभ कलर
नवरात्रि के सातवें दिन ग्रे कलर धारण करना शुभ माना जाता है.
Credit: social mediaआठवें दिन का लकी कलर
आठवें दिन बैंगनी कलर लकी होता है और इस दिन महागौरी की पूजा होती है.
Credit: social mediaनौवें दिन का शुभ कलर
रामनवमी यानी नौवें दिन देवी सिद्धिदात्री की पूजा होती है, इस दिन मोर हरा रंग पहनना अच्छा होता है.
Credit: social media