India Daily Webstory

भाई के किस हाथ पर राखी बांधना होता है शुभ? जानें धार्मिक वजह


Princy Sharma
Princy Sharma
2025/08/07 16:03:21 IST
रक्षाबंधन

रक्षाबंधन

    भाई-बहनों को समर्पित पवित्र त्योहार रक्षाबंधन हर साल सावन माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है.पंचांग के अनुसार, इस वर्ष रक्षाबंधन शनिवार, 9 अगस्त 2025, यानी उदय तिथि को मनाया जाएगा.

India Daily
Credit: Pinterest
राखी

राखी

    रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को रक्षा सूत्र या मबांधती है. लेकिन राखी बांधते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि राखी केवल दाहिने हाथ की कलाई पर ही बांधी जाए.

India Daily
Credit: Pinterest
दाहिना हाथ

दाहिना हाथ

    राखी बांधने के लिए दाहिना हाथ शुभ माना जाता है क्योंकि यह हाथ कार्यकुशलता, कर्म और शक्ति का प्रतीक है.

India Daily
Credit: Pinterest
तीन प्रमुख नाड़ियां

तीन प्रमुख नाड़ियां

    आयुर्वेद और योग शास्त्रों के अनुसार, शरीर में तीन प्रमुख नाड़ियां होती हैं इड़ा, पिंगला और सुषुम्ना. दाहिना हाथ पिंगला नाड़ी से जुड़ा है, जो सूर्य ऊर्जा का प्रतिनिधित्व करती है.

India Daily
Credit: Pinterest
पूजा-पाठ

पूजा-पाठ

    इसके अलावा, सभी धार्मिक कार्य जैसे पूजा-पाठ, दान आदि दाहिने हाथ से ही किए जाते हैं. मंदिरों में भी राखी दाहिने हाथ में ही बांधी जाती है.

India Daily
Credit: Pinterest
भाई की लंबी उम्र

भाई की लंबी उम्र

    जब बहन राखी बांधती है, तो वह अपने भाई की लंबी उम्र और सुरक्षा की कामना करती है. वह रक्षा सूत्र बांधती है जो एक प्रकार का संकल्प होता है.

India Daily
Credit: Pinterest
हल्दी-रोली

हल्दी-रोली

    रक्षा बंधन भाई-बहन के रिश्ते की पवित्रता और रक्षा की भावना को शुभता के साथ जोड़ता है. हिंदू धर्म में, राखी बांधने से पहले भाई की कलाई पर हल्दी या रोली का तिलक लगाया जाता है.

India Daily
Credit: Pinterest
मंत्र का जाप

मंत्र का जाप

    राखी बांधते समय 'ॐ यंत्राणि रक्षा सूत्रं बध्नामि' मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है. एक प्रथा यह भी है कि भाई रक्षा संकल्प लेता है और अपनी बहन की रक्षा का वचन देता है.

India Daily
Credit: Pinterest
More Stories