8 या 9 अगस्त, कब है नाराली पूर्णिमा? जानें सही डेट और शुभ मुहूर्त
Princy Sharma
08 Aug 2025
नाराली पूर्णिमा
नाराली पूर्णिमा महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण के तटीय इलाकों में मनाई जाती है, खासकर मछुआरों द्वारा.
नाराली और पूर्णिमा का मतलब
'नाराली' का मतलब है नारियल और 'पूर्णिमा' का मतलब है पूर्ण चांद. इस दिन भगवान वरुण, समुद्र देवता की पूजा की जाती है.
क्या है खास?
यह दिन खासतौर पर मछुआरों के लिए है, क्योंकि वे समुद्र में यात्रा करने से पहले सुरक्षा और समृद्धि की कामना करते हैं.
पूजा
मछुआरे अपने नावों को सजाते हैं, उन पर फूल और रंग-बिरंगे पैटर्न लगाते हैं और समुद्र में नारियल अर्पित करते हैं.
क्या है नाराली भात?
इस दिन घरों में खास तौर पर नाराली भात (नारियल चावल) बनता है, जो स्वादिष्ट और खास पकवान है.
क्या मछुआरे यात्रा करते हैं?
कुछ मछुआरे इस दिन समुद्र में छोटी यात्रा करते हैं, ताकि समुद्र देवता से आशीर्वाद प्राप्त कर सकें.
क्या होती है श्रावणी उपाकर्म?
ब्राह्मण इस दिन उपाकर्म का आयोजन करते हैं, जिसमें वे अपना पवित्र धागा (जनेयू) बदलते हैं और उपवासी रहते हैं.
क्या है काजरी पूर्णिमा?
उत्तर भारत में इसे काजरी पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है, जहां महिलाएं पारंपरिक रूप से यह दिन त्योहार के रूप में मनाती हैं.
कब है नाराली पूर्णिमा?
इस साल नाराली पूर्णिमा शनिवार, 9 अगस्त को मनाई जाएगी और पूर्णिमा तिथि 8 अगस्त को 2:12 बजे से शुरू होकर 9 अगस्त को 1:24 बजे तक रहेगी