'पहले वो आपको स्ट्रेस देंगे, फिर निकाल देंगे', Yesmadam के अजीबो-गरीब ले ऑफ पर भड़के यूजर्स, एस्ट्रोटॉक के CEO ने भी कसा तंज
Yesmadam layoffs Ashu Arora Jha: सोशल मीडिया पर यस मैडम ट्रेंड पर बना हुआ है. यह कंपनी है जो घर पर सैलून सर्विस प्रोवाइड कराती है. कंपनी ने स्ट्रेस फील कर रहे लोगों को निकाल दिया. इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़क गए.
Yesmadam layoffs Ashu Arora Jha: यस मैडम नाम की एक कंपनी है. इस समय सोशल मीडिया पर गदर काट रही है. गलत मत समझिएगा. दरअसल, सोशल मीडिया की जनता का गुस्सा कंपनी पर फूट रहा है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों का लेऑफ कर दिया. वो भी बड़े अजीब तरीके से. पहले सर्वे कराया और कर्मचारियों से पूछा कि आप लोग अपनी मेंटल हेल्थ का स्टेटस बताया. कुछ कर्मचारियों ने कहा कि ऑफिस में उन्हें बहुत स्ट्रेस दिया जा रहा है. इस तरह का जवाब देने वालों को कंपनी ने अधिक स्ट्रेस देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया. इसी फैसले पर सोशल मीडिया पर कंपनी की बैंड बज रही है. एस्ट्रोटॉक नाम की कंपनी के सीईओ पुनीत गुप्ता ने इस तरह के लेऑफ पर व्यंग करते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, "पहले वो आपको स्ट्रेस देंगे फिर निकाल देंगें."
सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. लोग कंपनी के वर्क कल्चर के बारे में सवाल उठाते हुए धज्जियां उड़ा रहे हैं. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, गरीब की आंख ही फोड़ दी, ताकि वो देख ही न सके."
'पहले वो आपको स्ट्रेस देंगे, फिर निकाल देंगे'
सोशल मीडिया पर Yesmadam कंपनी को लेकर यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. दूसरे कंपनी के फाउंडर्स भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर जमकर मजे लिए. एस्ट्रोटॉल्क नाम की कंपनी के फाउंडर और सीईओ पुनीत गुप्ता ने इस तरह के लेऑफ पर पोस्ट किया.
कंपनी के साथ ईमेल भेजने वाली HR की भी फजीहत हो रही है. जिस HR ने कर्मचारियों को ईमेल भेजा था उनका नाम अशु अरोड़ा झा है. वो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही हैं.
और पढ़ें
- YesMadam Layoff: यसमैडम कंपनी ने पहले कराया कर्मचारियों का मेंटल सर्वे, जिसने बताया ज्यादा स्ट्रेस उन्हें नौकरी से दिया निकाल
- कार ने घोड़े को मारी ऐसी टक्कर कि 10 फीट हवा में उछला और...वीडियो देखकर हिल जाएंगे
- Walmart News: भगवान गणेश की तस्वीर वाली अंडरवियर-पैंटी बेच रही थी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी, हिंदुओं के आक्रोश के बाद उठाया ऐसा कदम