menu-icon
India Daily
share--v1

World Cup 2023: Ravindra Jadeja ने फेंकी जादुई गेंद...हिल भी नहीं पाए Steve Smith, देखें VIDEO

World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप पांचवा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मैच में रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ का शिकार किया.

auth-image
Bhoopendra Rai
World Cup 2023: Ravindra Jadeja ने फेंकी जादुई गेंद...हिल भी नहीं पाए Steve Smith, देखें VIDEO

World Cup 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे विश्व कप पांचवा मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है. दोनों टीमें अपना पहला मैच खेलने के लिए एमए चिदंबरम स्टेडियम में उतरी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी है. कप्तान पैट कमिंस का यह फैसला उल्टा पड़ता दिख रहा है, क्योंकि भारतीय स्पिनर्स के सामने कंगारू टीम की हालत खराब हो गई है.

जडेजा ने उड़ाई स्मिथ की गिल्लियां

रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. जडेजा ने पूरी तरह सेट हो चुके स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड किया. जडेजा टीम इंडिया के लिए 28वां ओवर लेकर आए थे. इस ओवर में क्रीज पर स्टीव स्मिथ 46 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने पहली ही गेंद पर स्मिथ को चारों खाने चित कर दिया और जादुई गेंद से गिल्लियां उड़ा दीं.

हैरान रह गए स्टीव स्मिथ

रवींद्र जडेजा की गेंद पड़कर थोड़ा बाहर निकली और ऑफ स्टंप की गिल्ली को उड़ा ले गई. इस जादुई गेंद को देखकर स्टीव स्मिथ हैरान रह गए. वह निराश होकर वापस पवेलियन लौटे. उन्होंने 71 गेंदों पर 46 रन बनाए.

मैच का हाल

खबर लिखे जाने तक 37 ओवर का खेल हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने 140 रनों पर अपने 7 विकेट खो दिए हैं. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 3, कुलदीप यादव ने 2 और आर अश्विन-बुमराह ने 1-1 विकेट लिया है. अभी 13 ओवर का खेल होना बाकी है.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (डब्ल्यू), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस (सी), मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज