फ्रेंच फ्राइज के चक्कर में अपने ही पति के खिलाफ हाई कोर्ट पहुंच गई महिला, समझिए ऐसा क्या हो गया

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बहुत ही अजीबोगरीब खबर वायरल हो रही है. दरअसल यह कर्नाटक की स्टोरी है जहां एक जंक फूड खाने की शौकीन पत्नी ने पति के खिलाफ केस कर दिया क्योंकि प्रेगनेंसी के बाद पति उसे बाहर का खाना और जंक फूड खाने से रोक रहा था.

Social Media
India Daily Live

आज कल हर कोई जंक फूड के शौकीन होते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि किसी की पत्नी जंक फूड के लिए थाने तक जा सकती है. सुनकर थोड़ा अटपटा लगेगा लेकिन सच है और वह इसलिए थाने पहुंच गई क्योंकि उसे अपने पति के खिलाफ FIR दर्ज करवाना था. यहीं वजह है कि समझ में नहीं आता के आज कल के हसबैंड-वाइफ कब किस बात पर खफा हो जाएं, दोनों में से कोई नहीं जानता फिर तीसरे को क्या ही पता रहेगा. जरा सी बात का बतंगड़ बन जाता है और फिर वह अदालत की चौखट तक पहुंच जाता है.

सोशल मीडिया के जमाने में ऐसी खबर तो आग के तरह फैल जाती है. हर सेकेंड कोर्ट कचहरी से लेकर दुनियाभर की तमाम खबरें वायरल होते रहती है. अब ऐसी ही खबर सामने आई है जहां जंक फूड के चक्कर में एक हसबैंड पुलिस के फेर में फंसा तो चेहरे पर बारह बज गया.

जंक फूड खाने पति ने रोका तो पत्नी कर दिया FIR

कर्नाटक हाईकोर्ट में पति-पत्नी से जुड़े दिलचस्प मामले लगातार सामने आ रहे हैं लेकिन इस मामले में तो हद ही पार हो गई. लगातार पत्नी को जंक फूड खाने से रोकने के मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने पति को जमानत दे दी . इसके अलावा कोर्ट ने शख्स के खिलाफ चल रही जांच को भी रोक दी है. मामले की सुनवाई करते हुए कर्नाटक हाई कोर्ट जस्टिस एम नाग प्रसन्ना ने कहा कि व्यक्ति के खिलाफ शिकायत बहुत ही निम्न स्तर की थी. इस व्यक्ति के खिलाफ पत्नी ने आईपीसी सेक्शन 498 ए (क्रूरता) के तहत मुकदमा दर्ज करवाया.

कर्नाटक हाईकोर्ट ने पति को दी राहत

इस शिकायत में पत्नी का आरोप था कि बच्चे के जन्म के बाद से हसबैंड फ्रेंच फ्राइज नहीं खाने दे रहा था.अब इस मामले में व्यक्ति को राहत देते हुए कोर्ट ने उसे अपने काम के सिलसिले में विदेश यात्रा की अनुमति भी दे दी. हालांकि इसके लिए उसे एफिडेविट जमा करना पड़ा है.