विश्व की जानी -मानी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के निजी दफ्तर में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने पहुंची महिला से आपत्तिजनक सवाल पूछे जाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है महिला उम्मीद्वारा से पोर्नोग्राफी से लेकर शारीरिक संबंधों तक के कई अपमानजनक और निजी सवाल पूछे गए.
वहीं, इस ख़बर को लेकर बिल गेट्स के प्रवक्ता की तरफ से कहा गया है कि हमारे यहां इंटरव्यू में इस तरह के सवाल पूछे जाना बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।
पूछे गए आपत्तिजनक सवाल
वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट के मुताबिक इंटरव्यू के दौरान कई सवाल पूछे गए जैसे-
इन सवालों के अलावा महिला उम्मीद्वारों से सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज यानी STD के बारे में भी सवाल पूछा गया.
बताया जा रहा है कि ऐसे सवाल इस लिए पूछे गए हैं कि उम्मीदवार को ब्लैकमेल किए जाने का जोखिम तो नहीं है.
वहीं, दूसरी तरफ रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि इस तरह के सवाल सिर्फ और सिर्फ महिला उम्मीद्वारों से ही पूछे गए हैं, जबकि पुरुष उम्मीद्वारों से इस तरह के कोई सवाल नहीं पूछा गया है.
बताया जा रहा है गेट्स की कंपनी की सिक्योरिटी का कॉन्ट्रेक्ट लेने वाली कंपनी ने इस तरह के सवाल पूछे हैं. इस मुद्दे पर गेट्स के प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के सवाल किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है और कॉन्ट्रेक्टर के साथ गेट्स वेंचर्स के समझौते का उल्लंघन करते हैं.