Viral News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है. यह वीडियो इतना मजेदार है कि इसे आप बार-बार रिवाइंड कर के देखने पर मजबूर हो जाएंगे. इस वीडियों में दो लड़कियां एक लड़के से प्यार को लेकर आपस में भिड़ गईं. दोनों ने एक दूसरे के बाल पड़ लिए और फिर दोनों में जमकर गुत्थम-गुत्थी हुई.
वीडियो में दिखाई दे रहीं दोनों लड़कियों को एक ही लड़का पसंद था. दोनों सहेलियां थीं. दोनों में से जब एक ने उस लड़के को Kiss किया तो दूसरी को बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने उसका वीडियो बना लिया. इसके बाद जब उसने इस वीडियो को उसकी मां को भेजने की धमकी दी तो दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई.
दो सहेलियाँ एक लड़के को लेकर आपस में भिड़ गईं। दोनों को वही लड़का पसंद था। एक ने उसे किस किया, तो दूसरी ने उसका वीडियो बना लिया और उसे माँ को भेजने की धमकी दी। इसके बाद उनकी बीच मारपीट हुई और यह वीडियो वायरल हो रहा।#viral #viralvideo pic.twitter.com/OFE2cOClmA
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) November 13, 2024
लड़कियां भिड़ीं लड़कों ने लिए मजे
यह वीडियो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है. वीडियो में दोनों सहेलियां बुरी तरह से एक दूसरे को पीट रही हैं और वहां खड़े लड़के हूटिंग कर रहे हैं और उनका वीडियो बना रहे हैं, जो कि इस देश की संस्कृति और सभ्याता को दिखाता है. हैरानी की बात ये है कि जब एक तीसरी लड़की ने बीच बचाव की कोशिश की तो एक चौथी लड़की ने उसके बाल खींचकर उसे पीछे धकेल दिया.
बेशर्मी से वीडियो बनाते रहे लड़के
हद तो तब हो गई जब वहां खड़े लड़के बीच बचाव करने के बजाय उनका वीडियो बनाने लगे. सभ्य समाज के लोगों का इस वीडियो को देखकर सिर शर्म से झुक जाएगा. यह वीडियो बताया है कि देश का युवा किस ओर जा रहा है. सुलह कराने के बजाय देश का युवा लड़ाई दंगों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहा है.