Viral Video : छोटा बच्चा जब अचानक बाघ के साथ खेलने लगा, वीडियो कर रहा लोगों को हैरान

जंगली जानवरों से इंसान जितना दूर रहे उतना ही बेहतर होता है. लेकिन आजकल वीडियो बनाने के लिए लोग किसी हद तक जाने को तैयार हैं.

Imran Khan claims

नई दिल्ली : जंगली जानवरों से इंसान जितना दूर रहे उतना ही बेहतर होता है. लेकिन आजकल वीडियो बनाने के लिए लोग किसी हद तक जाने को तैयार हैं. इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. एक बच्चा पिंजड़े से निकलते ही बाघ को गले लगा लेता है. बाघ को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो पालतू जानवर वो.

बच्चा बाघ के साथ खेलता नजर आया

इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाघ पिजंड़े में बंद है. उसके गेट पर एक छोटा बच्चा खड़ा है. पिजंड़े से निकलते ही बाघ को बच्चा गले से लगा लेता है. उसके बाद बच्चा बाघ को गले लगाते हुए खेलने लगता है और खेलते हुए उसको पटक देता है. ये वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बच्चा बाघ से न खेल करके बल्कि किसी कुत्ते के बच्चे के साथ खेल रहा हो.

वीडियो पर यूजर ने लगाई फटकार

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह से कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि बच्चे से ज्यादा उसके मां-बाप बेवकुफ है जो बच्चे को बाघ से खेलने को सीखा रहे हैं. इसके बाद एक और यूजर ने लिखा है कि इंसान जंगली जानवरों से जितना दूर रहे उतना ही अच्छा हैं लेकिन यहां तो बच्चे ने बाघ को ही अपना यार बना लिया है.  

इसे भी पढ़ें-  कार्पेट बिछाकर किया गया जवान का स्वागत, बरसाए गए फूल, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो

India Daily