Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री को गुस्से में ट्रेन के दरवाजे को तोड़ते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में यात्री ट्रेन के दरवाजे पर किसी वस्तु से जोरदार मारने के बाद गेट पर चढ़कर उसे खोलने की कोशिश करता है. यह घटना उस समय की है जब ट्रेन महाकुंध जा रही थी और ट्रेन में भारी भीड़ थी. यात्री दरवाजे के खुलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन जब इंतजार लंबा होता गया, तो एक व्यक्ति का धैर्य टूट गया और उसने ट्रेन के दरवाजे को तोड़ने की कोशिश की.
वीडियो में देखा गया कि रेलवे पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ा और उसे कॉलर से घसीटते हुए ट्रेन से बाहर कर दिया. इस घटना के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर रेलवे कर्मी की कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि उन्होंने समय रहते यात्री को रोका और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से बचाया.
Finally a video where railway police drags a man by his collar who was breaking train doors to enter 🔥🔥🔥
Such people should be booked under national security act.
Good work @RailwaySeva pic.twitter.com/0FHBsv5cLS— Woke Eminent (@WokePandemic) February 13, 2025Also Read
- Pulwama Attack: वो साल जब 14 फरवरी बना काला दिन, दिल दहला देने वाला हुआ आतंकी हमला; ऐसे ने लिया भारत ने बदला
- अपहरण के बाद CM हाउस में होता था सेटलमेंट: लालू के साले के बयान से बिहार की सियासत में मची खलबली
- Madhubala Birth Anniversary: ताउम्र सच्चे प्यार को तरसी ये खूबसूरत हिरोइन, लीड हीरो को छोड़ 'विलेन' पर हार बैठी थी दिल
कानूनी कार्रवाई की बात की जाए तो कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे लोगों पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए, क्योंकि ट्रेन के दरवाजे को तोड़ना और यात्री की सुरक्षा से खेलना एक गंभीर अपराध हो सकता है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग रेलवे पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि ऐसे लोगों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई इस तरह का खतरनाक कदम न उठाए. रेलवे प्रशासन और यात्री सुरक्षा के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने वाली यह घटना एक गंभीर चेतावनी है कि सार्वजनिक परिवहन के दौरान धैर्य और संयम बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है.