IMD

जहरीले सांप को ऐसे पकड़ा जैसे कि बकरी का बच्चा हो, ट्रिक देखकर आप भी कहेंगे डर के आगे जीत है

एक शख्स पाइप से सांप को ऐसे पकड़ लेता है जैसै कि वो कोई बकरी हो. वीडियो को देख कर आप भी कहेंगे कि ऐसे कैसे संभव है. लेकिन यह सच है.

Pinteres
Reepu Kumari

Viral Video: आपने अक्सर सोशल मीडिया पर कई तरह के वायरल वीडियो को देखा होगा. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स एक पाइप से सांप को पकड़ लेता है.

इस वीडियो को लोग जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. लोग हैरान हो रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है. 

वायरल हो रहे इस वीडियो में क्या है?

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक रेगिस्तान के बीचो बीच एक शख्स खड़ा है. उसके सामने एक बड़ा सांप है. उसके हाथ में एक लंबा पाइप है. पाइप का मुंह बड़ा होता है. सांप उस पाइप में घुस जाता है और फिर पाइप का दूसरा सिरा उसके बड़े से थैले के अंदर होता. जिससे सांप उसके अंदर चाला जाता है.उसकी मदद से वो सांप को पकड़ लेता है. शख्स का सांप पकड़ने का वीडियो वायरल हो रहा है.

कमेंट की बौछार

इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. वीडियो सामने आने के बाद लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'वाकई बहुत ही बेहतरीन तरीका है!'. एक और यूजर लिखता है कि' सांप पकड़ने का तरीका सचमुच दिलचस्प और साहसिक होता है, जिसमें बड़ी हिम्मत और दक्षता की आवश्यकता होती है. यह वाकई एक जोखिम भरा कार्य है, जो केवल विशेषज्ञों द्वारा ही किया जाना चाहिए.'  वहीं एक यूजर ने लिखा कि 'यहा @ElvishYadav भी fail हो गया आज'. 

यह वीडियो कहां की है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई. हमारा चैनल इस तरह के सांप को पकड़ने के तरीके को सपोर्ट नहीं करता है. हो सकता है कि यह शख्स पहले से ही इस काम में ट्रेंड हो. इसलिए आपको कहीं सांप दिखे तो यह गलती ना करें. इससे आपको नुकसान हो सकता है. ऐसा स्थिति में आप या तो दूर रहें या बड़े को लेकर आएं. सांप जहरीली होते हैं इसलिए उसके साथ खिलवाड़ करने की कोशिश ना करें.