menu-icon
India Daily

Viral News: बस में अधेड़ उम्र का शख्स बगल में बैठी लड़की के साथ कर रहा था घिनौनी हरकत, चुपके से रिकॉर्ड किया वीडियो

यह घटना तब हुई जब वह ओणम के मौके पर पारंपरिक कपड़े पहनकर बस से यात्रा कर रही थीं. उनके बगल में बैठा एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बार-बार आपत्तिजनक हरकतें करने लगा. शुरू में युवती ने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब उसकी हरकतें बढ़ने लगीं, तो वह असहज हो गईं.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Viral News
Courtesy: social media

Viral News: केरल के कोच्ची की एक मशहूर कंटेंट क्रिएटर के साथ हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना घटी. इंस्टाग्राम पर @Angel____baby के नाम से जानी जाने वाली इस युवती के एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अक्सर फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़े वीडियो और तस्वीरें शेयर करती हैं. लेकिन इस बार उनकी एक पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा, जिसमें उन्होंने एक परेशान करने वाली घटना का जिक्र किया.

यह घटना तब हुई जब वह ओणम के मौके पर पारंपरिक कपड़े पहनकर बस से यात्रा कर रही थीं. उनके बगल में बैठा एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बार-बार आपत्तिजनक हरकतें करने लगा. शुरू में युवती ने इसे नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन जब उसकी हरकतें बढ़ने लगीं, तो वह असहज हो गईं. अपनी सुरक्षा और सबूत के लिए, उन्होंने चुपके से अपने फोन से उस व्यक्ति की हरकतों को रिकॉर्ड कर लिया.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Angel__baby (@angel_baby0)

युवती ने बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए अपनी आपबीती बताई. उन्होंने लिखा कि ऐसी घटनाएं महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर यात्रा को असुरक्षित बना देती हैं. उनके इस पोस्ट को हजारों लोगों ने देखा और कई ने उनके साहस की तारीफ की. लोगों ने कमेंट्स में ऐसी घटनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर उठे सवाल

इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. कई यूजर्स ने सुझाव दिया कि बसों में सीसीटीवी कैमरे और महिला यात्रियों के लिए अलग से सीटें होनी चाहिए. वहीं, कुछ ने पुलिस से इस मामले की जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. युवती ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि वह इस घटना से डरने के बजाय इसके खिलाफ आवाज उठाना चाहती हैं. उन्होंने अन्य महिलाओं से भी अपील की कि वे ऐसी हरकतों को चुपचाप सहन न करें और अपनी आवाज बुलंद करें.