menu-icon
India Daily

नशे में धुत युवक ने सिपाही को सड़क पर गिराया, एक घूसा मारकर किया बेहोश, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान

बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत दो युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही और होमगार्ड पर हमला कर दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
bagpat video viral
Courtesy: x

बागपत, यूपी: बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत दो युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही और होमगार्ड पर हमला कर दिया. घटना उस समय हुई जब सिपाही चक्रपाल और उनके साथ होमगार्ड गश्त पर थे.

गश्त के दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. सिपाही ने आरोपियों को रुकने और नशे में गाड़ी चलाने से मना किया. इस पर युवक बेकाबू हो गए और सिपाही चक्रपाल पर लात-घूंसे से हमला कर दिया.

वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का वीडियो पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में आरोपी नितिन और शैलेश पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते और गालियां देते हुए भागते दिखे. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

बागपत पुलिस ने वायरल वीडियो को आधार बनाकर तत्काल जांच शुरू की. आरोपियों की पहचान नितिन (पुत्र रणवीर) और शैलेश (पुत्र गिरिशपाल) के रूप में हुई. दोनों सिरसली गांव के निवासी हैं. सघन अभियान चलाकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक अवैध 12 बोर का तमंचा बरामद किया.

कानून व्यवस्था पर पुलिस का कड़ा रुख

बागपत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने जैसी घटनाओं को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.