बागपत, यूपी: बिनौली थाना क्षेत्र के सिरसली गांव के पास एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत दो युवकों ने ड्यूटी पर तैनात सिपाही और होमगार्ड पर हमला कर दिया. घटना उस समय हुई जब सिपाही चक्रपाल और उनके साथ होमगार्ड गश्त पर थे.
गश्त के दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. सिपाही ने आरोपियों को रुकने और नशे में गाड़ी चलाने से मना किया. इस पर युवक बेकाबू हो गए और सिपाही चक्रपाल पर लात-घूंसे से हमला कर दिया.
खाकी!
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) January 22, 2025
वीडियो #बागपत की है pic.twitter.com/YLZeLYO80Z
वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का वीडियो पास में मौजूद किसी व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो में आरोपी नितिन और शैलेश पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करते और गालियां देते हुए भागते दिखे. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
बागपत पुलिस ने वायरल वीडियो को आधार बनाकर तत्काल जांच शुरू की. आरोपियों की पहचान नितिन (पुत्र रणवीर) और शैलेश (पुत्र गिरिशपाल) के रूप में हुई. दोनों सिरसली गांव के निवासी हैं. सघन अभियान चलाकर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एक अवैध 12 बोर का तमंचा बरामद किया.
#baghpatpolice
— Baghpat Police (@baghpatpolice) January 21, 2025
थाना बिनौली पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 21/25 धारा 115(2)/121(1)/ 121(2)/132/109(1)/352/351(2)/324(4) बीएनएस से सम्बन्धित मारपीट करने वाले 02 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 01 अवैध तमंचा 12 बोर बरामद।@Uppolice pic.twitter.com/QhxWzA1K6h
कानून व्यवस्था पर पुलिस का कड़ा रुख
बागपत पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पुलिसकर्मियों पर हमला करने जैसी घटनाओं को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी.