menu-icon
India Daily

Video Viral: गले में नाग, हाथ में कोबरा, जहरीले सापों के साथ लगा रहा था ठुमका, लाइव प्रोग्राम में हुआ कुछ ऐसा मच गया हड़कंप

Cobra Snake Bite Artist: सहरसा जिले में एक लाइव प्रोग्राम के दौरान जहरीले सांपों के साथ डांस कर रहे कलाकार को कोबरा ने काट लिया, जिससे कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. पहले तो दर्शक इस अनोखे डांस का आनंद ले रहे थे, लेकिन जैसे ही कोबरा ने डसा, अफरा-तफरी मच गई. कलाकार की तबीयत बिगड़ते देख उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसका इलाज शुरू किया.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Cobra Snake Bite Artist
Courtesy: X

Cobra Snake Bite Artist: सहरसा जिले में एक लाइव प्रोग्राम के दौरान दर्शकों के बीच हड़कंप मच गया, जब जहरीले सांपों के साथ डांस कर रहे एक कलाकार को कोबरा ने काट लिया. यह घटना तब घटी जब कलाकार फिल्मी गानों पर सांपों के साथ डांस कर रहा था. प्रोग्राम में मौजूद लोग पहले इस डांस का आनंद ले रहे थे, लेकिन जैसे ही कोबरा ने उसे डसा, वहां अफरातफरी मच गई.

लाइव प्रोग्राम में कोबरा ने मारा डंक

आस पास के कलाकार का सांपों के साथ लाइव नृत्य करना प्रोग्राम का मेन आकर्षण था. इस साहसी नृत्य के दौरान, उसने जहरीले सांपों के साथ नृत्य कर दर्शकों को चौंकाने की कोशिश की. लेकिन, कोबरा ने अचानक हमला कर दिया और कलाकार को डस लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी.

कलाकार को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए इलाज शुरू किया. डॉक्टरों के मुताबिक, कोबरा का जहर बेहद घातक था, और लगातार डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.

प्रोग्राम में अफरा-तफरी का माहौल

घटना के बाद दर्शकों में भय का माहौल पैदा हो गया. जैसे ही कोबरा ने कलाकार को डसा, प्रोग्राम स्थल पर मौजूद लोग घबराहट में इधर-उधर भागने लगे. कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था बनाए रखने में आयोजकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.

हादसे के शिकार कलाकार ने बताया कि वे कई सालों से अलग अलग जिलों में सांपों के साथ खेलते हुए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और इस तरह के प्रोग्राम में वे काफी अनुभव रखते हैं. गौरव ने कहा कि 'पहली बार ऐसा हुआ कि कोबरा ने मुझे डस लिया. हम सभी 'नगीना' डांस की धुन पर नृत्य कर रहे थे और कोबरा सांप को सामने रखा गया था. डांस के दौरान अचानक कोबरा ने मेरे हाथ पर काट लिया, लेकिन उस समय मुझे इसका अहसास नहीं हुआ. थोड़ी देर बाद मुझे चक्कर आने लगे और मैं मंच पर ही बेहोश हो गया.'