Cobra Snake Bite Artist: सहरसा जिले में एक लाइव प्रोग्राम के दौरान दर्शकों के बीच हड़कंप मच गया, जब जहरीले सांपों के साथ डांस कर रहे एक कलाकार को कोबरा ने काट लिया. यह घटना तब घटी जब कलाकार फिल्मी गानों पर सांपों के साथ डांस कर रहा था. प्रोग्राम में मौजूद लोग पहले इस डांस का आनंद ले रहे थे, लेकिन जैसे ही कोबरा ने उसे डसा, वहां अफरातफरी मच गई.
आस पास के कलाकार का सांपों के साथ लाइव नृत्य करना प्रोग्राम का मेन आकर्षण था. इस साहसी नृत्य के दौरान, उसने जहरीले सांपों के साथ नृत्य कर दर्शकों को चौंकाने की कोशिश की. लेकिन, कोबरा ने अचानक हमला कर दिया और कलाकार को डस लिया, जिसके बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी.
कलाकार को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को गंभीर बताते हुए इलाज शुरू किया. डॉक्टरों के मुताबिक, कोबरा का जहर बेहद घातक था, और लगातार डॉक्टरों की टीम उसकी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है.
एक कलाकार को जहरीले सांपों के साथ डांस करना महंगा पड़ गया. स्टेज पर लाइव प्रोग्राम के दौरान कोबरा सांप ने डस लिया.#viralvideo #snake #Viralnewsvibes pic.twitter.com/PFk24VPgZZ
— Viral News Vibes (@viralnewsvibes) November 12, 2024
घटना के बाद दर्शकों में भय का माहौल पैदा हो गया. जैसे ही कोबरा ने कलाकार को डसा, प्रोग्राम स्थल पर मौजूद लोग घबराहट में इधर-उधर भागने लगे. कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था बनाए रखने में आयोजकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा.
हादसे के शिकार कलाकार ने बताया कि वे कई सालों से अलग अलग जिलों में सांपों के साथ खेलते हुए लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं और इस तरह के प्रोग्राम में वे काफी अनुभव रखते हैं. गौरव ने कहा कि 'पहली बार ऐसा हुआ कि कोबरा ने मुझे डस लिया. हम सभी 'नगीना' डांस की धुन पर नृत्य कर रहे थे और कोबरा सांप को सामने रखा गया था. डांस के दौरान अचानक कोबरा ने मेरे हाथ पर काट लिया, लेकिन उस समय मुझे इसका अहसास नहीं हुआ. थोड़ी देर बाद मुझे चक्कर आने लगे और मैं मंच पर ही बेहोश हो गया.'