'वाह! छा गए गुरु', सनी लियोनी के गाने 'लैला ओ लैला' पर अंकल ने किया जबरदस्त डांस, Video देख लोग हुए हैरान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक अंकल बॉलीवुड गाना 'लैला ओ लैला' पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं. चलिए नजर डालते हैं इस मजेदार क्लिप पर.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर हर दिन नए ट्रेंड आते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो तुरंत ध्यान खींचते हैं और मिनटों में वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही एक कमाल का डांस वीडियो आजकल ऑनलाइन खूब धूम मचा रहा है. एक सिंपल फैमिली फंक्शन में शूट किया गया अंकल का यह एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दर्शकों का दिल जीत रहा है. उनके कॉन्फिडेंस, एनर्जी और परफेक्ट रिदम ने लोगों को हैरान कर दिया है और उनके चेहरे पर मुस्कान ला दी है.
यह वायरल वीडियो एक फैमिली इवेंट का है, शायद घर पर शादी का सेलिब्रेशन हो रहा है. परिवार के लोग एक खूबसूरती से सजे स्टेज के पास इकट्ठा होकर खुश माहौल का मजा लेते दिख रहे हैं. सब कुछ नॉर्मल लग रहा था, जब तक कि डीजे ने पॉपुलर बॉलीवुड गाना 'लैला ओ लैला' बजाना शुरू नहीं किया. जैसे ही म्यूजिक शुरू हुआ, एक अंकल आगे आए और बिना किसी झिझक के खुलकर डांस करने लगे. इसके बाद जो हुआ, वह प्योर एंटरटेनमेंट था.
हर बीट पर एंजॉय करते दिखे अंकल
पहले कुछ ही सेकंड में, अंकल सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं. उनकी उम्र करीब 50-55 साल लग रही है, लेकिन उनके मूव्स कुछ और ही कहते हैं. उनके पैरों की मूवमेंट, कमर की मटक, बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के एक्सप्रेशन गाने की बीट के साथ एकदम परफेक्ट तालमेल में हैं. यह सिर्फ डांस नहीं है, बल्कि उनका कॉन्फिडेंस और स्टेज प्रेजेंस है जो सच में सबसे अलग है. उन्हें हर बीट पर एंजॉय करते देखकर उनसे नजर हटाना मुश्किल है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
उनके तेज मूव्स, जिंदादिल एक्सप्रेशन और बेखौफ परफॉर्मेंस ने न सिर्फ फंक्शन में मौजूद परिवार वालों को, बल्कि सोशल मीडिया पर लाखों लोगों को भी इंप्रेस किया है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @anchorashokyogi अकाउंट से शेयर किया गया था. कुछ ही दिनों में, इस क्लिप को 1.6 मिलियन व्यूज मिल गए और हजारों कमेंट्स भी मिले हैं, जो साबित करता है कि लोगों को यह कितना पसंद आया.
'असली स्टार तो यही...'
कमेंट सेक्शन तारीफों और पॉजिटिविटी से भरा हुआ है. एक यूजर ने लिखा, 'असली स्टार तो यही हैं!' दूसरे ने कमेंट किया, 'उम्र मायने नहीं रखती, पैशन रखता है.' किसी और ने खूबसूरती से कहा, 'शरीर बूढ़ा हो सकता है, लेकिन दिल हमेशा जवान रहता है.' एक वाक्य में कहें तो छोटे लेकिन दमदार वीडियो ने ऑनलाइन खुशी और पॉजिटिव वाइब्स फैलाई हैं.