नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे रूस का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पाकिस्तानी व्लॉगर वहां शूटिंग कर रहा होता है. तभी उसके सामने 3 रूसी लड़कियां आती हैं. व्लॉगर तीनों लड़कियों से बातचीत शुरू करता है और पूछ बैठता है कि अगर उन्हें पाकिस्तान, इंडिया या बांग्लादेश में से किसी एक देश के लड़के से शादी करनी पड़े, तो वह किसे चुनेंगी?
लड़कियों ने जवाब देने में एक पल भी नहीं गंवाया और एक साथ कहा- 'इंडिया'. यह सुनकर व्लॉगर का चेहरा देखकर लोग हंस पड़े. उसे खुद भी विश्वास नहीं हुआ कि लड़कियों का जवाब इतना तेज और निश्चित होगा. व्लॉगर थोड़ी देर तक कुछ बोल ही नहीं पाता और फिर मजाकिया अंदाज में कैमरे की तरफ देखते हुए कहता है कि वह पाकिस्तान से है और पाकिस्तान या बांग्लादेश के लोग नाराज न हों.
पाकिस्तान के ब्लॉगर ने तीन रशियन लड़कियों ने जब इंडियन, पाकिस्तानी और बांग्लादेशी में से चुनने को कहा गया
तो तीनों ने भारत को चुना
पाकिस्तानियों ने यहां भी अपनी बेइज्जती करवा ली 🤣🤣 pic.twitter.com/SMIdtKkDJv— Ocean Jain (@ocjain4) November 30, 2025Also Read
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ ने कहा कि भारत और रूस लंबे समय से अच्छे दोस्त रहे हैं और इसलिए रूसियों के मन में भारतीयों के प्रति सकारात्मक भावना है. वहीं, पाकिस्तान और बांग्लादेश अक्सर नकारात्मक खबरों में आते हैं, इसलिए लड़कियों ने तुरंत इंडिया का नाम लिया. कई लोगों ने लिखा कि भारतीयों की ईमानदारी, समस्याओं को संभालने की क्षमता और संयुक्त परिवार जैसी संस्कृति उन्हें आकर्षित करती है. यही कारण है कि रूस में भारतीय काफी पसंद किए जाते हैं.
इस वीडियो की खास बात यह है कि तीनों लड़कियों ने जवाब न केवल तेजी से दिया बल्कि एक साथ दिया. यह देखने वालों को बेहद मजेदार लगा. सोशल मीडिया पर कई लोग इसे हल्का-फुल्का और मनोरंजक कंटेंट मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे ग्लोबल स्तर पर भारत की बढ़ती लोकप्रियता का उदाहरण भी बता रहे हैं.
भारत और रूस दशकों से रणनीतिक और राजनीतिक रूप से करीबी साझेदार रहे हैं. लेकिन हाल के वर्षों में सांस्कृतिक और सोशल मीडिया के स्तर पर भी भारतीयों के प्रति दोस्ताना नजरिया देखने को मिल रहा है. रूस के स्टूडेंट्स, व्लॉगर्स और सोशल मीडिया क्रिएटर्स भारतीय डांस, बॉलीवुड फिल्में, योगा और भारतीय भोजन को बहुत पसंद करते हैं. यह वीडियो उसी ट्रेंड का एक उदाहरण माना जा रहा है.