Viral Video: भारतीय शादियां अपने भव्य आयोजनों और परंपराओं के लिए मशहूर हैं. इसी कड़ी में थाईलैंड से एक अनोखी शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. इस शादी में दूल्हा अपनी बारात में न तो घोड़ी पर आया और न ही किसी लग्जरी कार से, बल्कि सुपरहीरो बैटमैन की मशहूर कार बैटमोबाइल पर सवार होकर पहुंचा.
दूल्हे फेनिल का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बैटमोबाइल के ऊपर खड़े दिखाई देते हैं. चारों ओर दोस्त और रिश्तेदार ढोल-नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आते हैं. फेनिल भी खुद थिरकते हुए डांस मूव्स करते दिखाई दिए. वीडियो में बैटमोबाइल की एंट्री ने शादी में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया और यह पल तुरंत सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.
'पैसे की बर्बादी', बैटमोबाइल से बारात लेकर पहुंचा भारतीय दूल्हा, वीडियो पर छिड़ी बहस. #ColgateTotalRecall #MoneyExpoIndia2025 #RahulWithRiders pic.twitter.com/3kERj9DZCv
— India first (@AnubhawMani) August 23, 2025Also Read
- Viral Video: गुस्सैल हाथी ने किया जोरदार हमला, वीडियो में देखें कैसे खिलौने की तरह पलट दी मिनी ट्रक
- Viral Video: 'छोटू की यमराज से दोस्ती है...!', मुस्कुराते हुए बच्चे ने सांप का मुंह दबाकर पकड़ा फन, फिर लगा छटपटाने; वीडियो देखें
- गर्भपात की गोली खरीदने के लिए फेल हुई 200 रुपए की पेमेंट और तबाह हो गई शख्स की जिंदगी, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का हुआ पर्दाफाश
हालांकि, इस अनोखी बारात ने लोगों को दो हिस्सों में बांट दिया है. एक ओर कई लोग इसे मनोरंजक और यादगार बताते हुए दूल्हे की रचनात्मकता की तारीफ कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे पैसे की बर्बादी कहकर आलोचना कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि शादी जीवनभर का मौका है, इसे यादगार बनाना चाहिए, जबकि दूसरे ने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल किसी जरूरतमंद की मदद के लिए किया जा सकता था.
भारतीय शादियों में अनोखे और बड़े आयोजनों की परंपरा कोई नई नहीं है. पहले भी बारातियों के हेलीकॉप्टर, विंटेज कार और हाथी-घोड़े पर आने के मामले सुर्खियां बटोर चुके हैं लेकिन बैटमोबाइल जैसी फिल्मों की कार का बारात में इस्तेमाल पहली बार देखने को मिला है. फेनिल की यह बैटमोबाइल एंट्री न केवल शादी को चर्चा का विषय बना रही है, बल्कि सोशल मीडिया पर यह सवाल भी खड़े कर रही है. क्या शादियों में दिखावे पर खर्च किए जाने वाले पैसे को और बेहतर तरीके से उपयोग किया जा सकता है.